विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2023

पानी गर्म करने के साथ अमेज़ॉन की इन इलेक्ट्रिक केटल्स में झटपट बनाएं कॉफी और चाय, कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग

सर्दियों में अपने रूम में बैठकर बना सकते हैं चाय, कॉफी, सूप, नूडल्स समेत कई चीज़ें. अमेज़ॉन दे रहा है इलेक्ट्रिक केटल्स पर अच्छा खासा डिस्काउंट, अभी देखें ऑफर.

पानी गर्म करने के साथ अमेज़ॉन की इन इलेक्ट्रिक केटल्स में झटपट बनाएं कॉफी और चाय, कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग

विंटर सीजन में किचन में खड़े होकर चाय और कॉफी बनाने में काफी आलस आता है, ऐसे में मन करता है की रूम में बैठे-बैठे झटपट चाय या कॉफी बन जाए. इसलिए आज हम आपके लिए इलेक्ट्रिक केटल्स की खास डील लेकर आए हैं. सर्दियों में आप अपने रूम में बैठकर पानी गर्म कर सकते हैं, यहां तक की चाय, कॉफी, सूप और नूडल्स भी इस केटल में आसानी से बना सकते हैं. अमेज़ॉन इलेक्ट्रिक केटल्स पर अच्छा खासा डिस्काउंट दे रहा है, वहीं, यह केटल्स आपके बजट में भी आएंगी और उनके फीचर्स भी काफी बेस्ट हैं. तो बिल्कुल देर न करें तुरन्त मोबाइल उठाए और अपनी मनपसंद इलेक्ट्रिक केटल को अभी ऑर्डर करें.

1. Pigeon by Stovekraft 1.5 Litre Stainless Steel Hot Electric Kettle (Silver, 12466) 

Pigeon की यह केटल यूज़ करने में काफी आसान है, साथ ही इसका डिजाइन भी काफी बढ़िया है. इसमें आप चाय, कॉफी, मैगी और सूप बना पाएंगे. यह स्टेनलेस स्टील केटल 1.5 लीटर की है, जिसे आप कही भी ले जा सकते हैं. अमेज़ॉन पर ये इलेक्ट्रिक केटल 29% के डिस्काउंट के साथ 845 रुपये में मिल रही है. जिसकी कीमत 1,195 रुपये है. खरीदने के लिए क्लिक करें  

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: फोटो: अमेज़ॉन

2. Milton Euroline Go Electro 1.2 Stainless Steel Electric Kettle, 1.2 Litres, Silver | Power Indicator | 1500 Watts | Auto Cut-off | Detachable 360 Degree Connector | Boiler for Water 

Milton की यह इलेक्ट्रिक केटल स्टेनलेस स्टील मैटेरियल से बनी हुई है. इसकी कैपेसिटी 1.2 लीटर की है. इसमें आप पानी गर्म करने के अलावा चाय, कॉफी, मैगी और सूप को भी बना सकते हैं. इसका माउथ बड़े साइज का है, जिससे इसको क्लीन करने में आसानी रहेगी. इस केटल को इस्तेमाल करने में आपका हाथ ना जले इसलिए इसमें कूल टच हैंडल दिया है. इस इलेक्ट्रिक केटल को आप 38% डिस्काउंट के बाद 749 रुपये में खरीद सकते हैं. खरीदने के लिए क्लिक करें 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: फोटो: अमेज़ॉन

3. Longway Handy 600 W Multi Cooker Electric Kettle (1.5 L, Black & Silver) 

Longway की इस इलेक्ट्रिक केटल का डिजाइन काफी यूनीक है. इसमें आप हीट को कंट्रोल कर सकते हैं. इसमें तीन तरह के हीटिंग मोड मिलेंगे. साथ ही यह इलेक्ट्रिक केटल गिफ्ट करने के लिए भी एक अच्छा ऑप्शन है. इस केटल को आप ब्लैक या सिल्वर कलर में खरीद सकते हैं. यह इलेक्ट्रिक केटल आपको अमेज़ॉन पर सिर्फ 999 रुपये में मिल जाएगी. खरीदने के लिए क्लिक करें 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: फोटो: अमेज़ॉन

4. iBELL GEKB17M BLACK Glass Electric Kettle, Glass Kettle, 1500 W, 1.7 Litres, with LED Light, Tempered Glass, Auto Cut Off Function, 360 Degree Rotating Base, Black 

इस इलेक्ट्रिक केटल की बॉडी कांच से बनी है और इसमें ऑटो कट ऑफ फंक्शन भी आता है. इस केटल को आप पानी गर्म करने के अलावा चाय, कॉफी, सूप, नूडल्स या फिर अंडों को उबालने के लिए भी इस्तेमाल कर पाएंगे. इस इलेक्ट्रिक केटल की कीमत 2,350 रुपये है, लेकिन अमेज़ॉन के 53% डिस्काउंट के बाद आप इसे मात्र 1,093 रुपये में खरीद सकते हैं. खरीदने के लिए क्लिक करें 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: फोटो: अमेज़ॉन

5. InstaCuppa Foldable Silicone Electric Kettle, 600 ML,600 Watts,Travel Kettle, Fast Boiling, Food Grade Silicone, Collapsible Kettle, Portable, Boil Dry Protection For Travel, Home, & Office 

यह स्टेनलेस स्टील मैटेरियल से बना हुआ इलेक्ट्रिक केटल है जिसकी बॉडी बहार से सिलिकॉन की है. यह आप आसानी से धो भी सकते हैं, साथ ही सफर करते टाइम आप इसे कही भी ले सकते हैं. वहीं, यह केटल बड़ी ही तेजी से पानी को गर्म करता है. इसकी एमआरपी 1,299 रुपये है लेकिन अमेज़ॉन पर 8% डिस्काउंट के बाद यह 1,199 रुपये में मिल रही है. खरीदने के लिए क्लिक करें

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: फोटो: अमेज़ॉन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
हेल्दी डाइट लेने के बावजूद क्यों बढ़ता है वजन, यहां जानिए
पानी गर्म करने के साथ अमेज़ॉन की इन इलेक्ट्रिक केटल्स में झटपट बनाएं कॉफी और चाय, कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग
हेल्दी वेट गेन करना है तो चिया सीड्स खाने का यह तरीका अपनाएं, शरीर में भर जाएगा मांस
Next Article
हेल्दी वेट गेन करना है तो चिया सीड्स खाने का यह तरीका अपनाएं, शरीर में भर जाएगा मांस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com