विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2022

Allergic Conjunctivitis: आंख आने या लाल पड़ जाने पर काम आते हैं ये घरेलू उपाय, जल्द ही महसूस होने लगेगा आराम

Conjunctivitis Home Remedies: एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस को आम भाषा में आंख आना कहते हैं जिसमें आंखें लाल और सूजी हुई नजर आती हैं. आइए जानें इसे दूर करने के कुछ असरदार नुस्खे कौनसे हैं. 

Allergic Conjunctivitis: आंख आने या लाल पड़ जाने पर काम आते हैं ये घरेलू उपाय, जल्द ही महसूस होने लगेगा आराम
Allergic Conjunctivitis: कुछ घरेलू उपाय कंजंक्टिवाइटिस के कारण हो रही खुजली और सूजन को कम करने में मदद करते हैं.

Allergic Conjunctivitis: गर्मियों में धूल-मिट्टी और प्रदूषण इतना ज्यादा बढ़ जाता है खुद को कितना ही ढक लिया जाए लेकिन इनसे बचना मुश्किल हो जाता है. यही दूषित कण अलग-अलग तरह की एलर्जी का कारण भी बनते हैं. इन्हीं में से एक एलर्जी है कंजंक्टिवाइटिस (Allergic Conjunctivitis) जिसे आम भाषा में आंख आना भी कहते हैं. कंजंक्टिवाइटिस होने पर आंखों में एलर्जी हो जाती है जिससे आंखें सुर्ख लाल (Red Eyes) दिखने लगती हैं. साथ ही, आंखों में जलन, खुजली (Itching) और पानी निकलने की समस्या से भी दोचार होना पड़ता है. यह किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है. हालांकि, यह फैलता नहीं है लेकिन जिसे होता है तो आमतौर पर दोनों आंखों में ही होता है. इससे बचा नहीं जा सकता लेकिन इससे जल्द से जल्द छुटकारा पाने की कोशिश की जा सकती है. 


आंख आने के घरेलू उपाय | Allergic Conjunctivitis Home Remedies 

ठंडी सिकाई 

आंखों पर ठंडी सिकाई करने पर राहत मिलती है. मलमल का कपड़ा लें और उसे ठंडे पानी में डुबाकर निचौड़ लें. अब इस ठंडे कपड़े को अपनी आंखों पर रखें आर 5 से 10 मिनट सिकाई करें. ठंडी सिकाई से आंखों में हो रही सूजन (Inflammation) और खुजली कम होगी. कोशिश करें कि इंफेक्शन और खुजली बढ़ने से रोकने के लिए दोनों आंखों पर अलग कपड़े का इस्तेमाल करें. 

गुलाबजल 

गुलाबजल में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, साथ ही इससे आंखों को ठंडक भी मिलती है. कुछ दिन गुलाबजल की कुछ बूंदें आंखों में डालने पर आपकी आंखों को आराम मिलेगा. कंजंक्टिवाइटिस जिन दूषित कणों के कारण हुआ है वे आंखों से निकल भी जाएंगे. 

एलोवेरा जेल 

आंखों में एलोवेरा जेल नहीं डाला जाता बल्कि इसे कंजंक्टिवाइटिस में आंखों के आसपास लगाने की सलाह दी जाती है. एलोवेरा जेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण होते हैं जो एलर्जी से होने वाली सूजन को कम करने में सहायक हैं. 

काली चाय 

इसे आंखों पर रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. काली चाय के टी बैग को पानी में डूबाकर डिफ्यूज कर लें और तकरीबन 10 मिनट तक आंखों पर लगाकर रखें. आप ग्रीन टी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इससे आंखों को आराम मिलता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com