Advertisement

Alia Bhatt से सीखें 'दोस्त की शादी' को कैसे बनाया जाता है स्पेशल

इस शादी की सभी तस्वीरों में आलिया बहुत एंजॉय करती दिख रही हैं. इस थीम वेडिंग में हर एक फंक्शन पर आलिया ने बेहद ही खूबसूरत ड्रेस पहनी.

Advertisement
Read Time: 1 min
आलिया भट्ट से सीखें 'दोस्त की शादी' में क्या पहना जाता है
नई दिल्ली: आलिया भट्ट पिछले कुछ दिनों से जोधपुर में अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी एंजॉय कर रही हैं. यह शादी उनकी दोस्त कृपा मेहता की है. इस शादी की सभी तस्वीरों में आलिया बहुत एंजॉय करती दिख रही हैं. इस थीम वेडिंग में हर एक फंक्शन पर आलिया ने बेहद ही खूबसूरत ड्रेस पहनी. संगीत नाइट से लेकर विदाई में जूते चुराई तक, इस शादी में आलिया ने खूब मस्ती की. 

VIDEO: बेस्ट फ्रेंड की शादी में जमकर किया डांस, फिर बाद में रो पड़ीं आलिया भट्ट

अगर इस वेडिंग सीज़न आपकी बेस्टी भी शादी कर रही है तो आलिया की ये ड्रेसेस आपको बहुत सारे आइडियाज़ दे सकती हैं. यहां मेहंदी, सगाई, बैचलरेट, शादी और रिसेप्शन सभी फंक्शन पर आलिया बेहद ही स्टाइलिस ड्रेस में दिखीं.
  
 
देखें वीडियो - आखिर क्यों हो रहा है फिल्म 'पद्मावत' का विरोध?​

Featured Video Of The Day
Indore Chipko Andolan 2024: Indore के लोग पासबुक बना रख रहे हर पेड़ का हिसाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: