Alia Bhatt skin care tips : आलिया भट्ट उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जिन्हें बहुत ज्यादा मेकअप की जरूरत नहीं पड़ती है. असल में आलिया अपनी स्किन का ख्याल बहुत रखती हैं जिसके कारण उन्हें हैवी मेकअप की जरूरत नहीं पड़ती है. आलिया भट्ट अपनी स्किन केयर रूटीन को 6 स्टेप्स में पूरा करती हैं जिसके बारे में आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं. किसी को लगता है फ्लाइट से डर तो किसी को पानी से, जानिए किस सेलिब्रिटी को क्या है फोबिया और इससे उबरने के टिप्स
क्या है आलिया की मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन
स्टेप 1आलिया सुबह सबसे पहले अपनी स्किन को जेंटल क्लींजर से क्लीन करती हैं. इससे स्किन पर ड्राईनेस नहीं आती है.
स्टेप 2सॉफ्ट क्लींजर के बाद वो स्किन को टोन करती हैं. इससे स्किन पर टाइटनेस बनी रहती है. यह स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करती है.
स्टेप 3तीसरा स्टेप है सीरम का. वे अपनी त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए पेप्टाइड सीरम लगाती हैं.
स्टेप 4सीरम के बाद आलिया अपने फेस पर मॉइस्चराइजर का उपयोग करती हैं. जिसमें सेरामाइड्स होता है, जो उनकी त्वचा को पोषण देने में मदद करता है.
स्टेप 5इस स्टेप में आलिया धूप से बचने के लिए भरपूर मात्रा में हल्का 50 एसपीएफ वाला सनस्क्रीन लगाती हैं. इससे आपकी स्किन सनबर्न से बची रहती है.
स्टेप 6इस स्टेप में आता है लिप बाम. यह आपके होंठों पर नमी लाता है. होंठों के लिए लिप बाम बहुत जरूरी है. तो अब से आप भी आलिया जैसी स्किन पाने के लिए अपनी स्किन केयर में इन चीजों को एड करिए.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Expert Tips To Handle Stubborn Child | जिद्दी बच्चे को पेरेंट्स कैसे करें हैंडल ? | Parenting Tips
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं