विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2017

Happy New Year 2018 के लिए 11 कमाल के एडवांस मैसेजेस

न्यू ईयर बस आने ही वाला है. ऐसे में हर कोई सबसे पहले विश करने की होड़ में लगा हुआ है. इस मौके में आप ना चूक जाएं. इसीलिए भेजें ये 11 कलाम के मैसेज

Happy New Year 2018 के लिए 11 कमाल के एडवांस मैसेजेस
साल 2018 आने से पहले अपने दोस्तों को भेजें ये Happy New Year के 11 मैसेजेस
नई दिल्ली: न्यू ईयर बस आने ही वाला है. ऐसे में हर कोई सबसे पहले विश करने की होड़ में लगा हुआ है. इस मौके में आप ना चूक जाएं. इसीलिए यहां आपको 11 कमाल के एडवांस मैसेजेस बता रहे हैं, जिन्हें पढ़ने पर आपको तो मज़ा आएगा ही, जिसको आप भेजेंगे उसके चेहरे पर भी बड़ी वाली स्माइल भी आ जाएगी. तो देखें ये मैसेजेस और भेज़ें अपने खास लोगों को. 

साल 2018 में बनना है अमीर तो फालो करें ये 8 बातें

इस र‍िश्‍ते को यूं ही बनाए रखना 
दिल में यादों के चिराग जलाए रखना 
थोड़े दिनों का सफर बचा है 2017 का 
बस ऐसा ही साथ 2018 में भी बनाए रखना
Happy New Year in Advance

New Year: खुद से किए ये 7 वादे हमेशा तोड़ देते हैं हम

खुश‍ियों की बहार आए
जीवन में खूब रोशनी लाए 
जी मिला न हो आज तक 
वो आपको आने वाले साल में मिल जाए
Happy New Year in Advance

Happy New Year 2018: इस नए साल दोस्तों को SMS, Facebook और WhatsApp पर भेजें ये 10 स्पेशल मैसेज

आने वाला साल खुश‍ियां दे आपको 
हर कोई दिल से दुआ दे आपको 
हमारी तो बस एक ही दुआ है
वो सब म‍िले जो न म‍िला हो आपको 
Happy New Year in Advance

आपके सारे ग़म खुश‍ियों में तोल दूं 
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूं 
कोई मुझसे पहले न बोल दे 
इसलिए सोचा क्‍यों न आज ही 
आपो हैप्‍पी न्‍यू ईयर बोल दूं
Happy New Year in Advance

शेर कभी छ‍िपकर श‍िकार नहीं करते 
बुज़द‍िल कभी खुलकर वार नहीं करते
और हम वो हैं जो 
हैप्‍पी न्‍यू ईयर के लिए 
जनवरी का इंतज़ार नहीं करते 
Happy New Year in Advance

रोशनी को अंधेरों से पहले
दिल को धड़कने से पहले 
प्‍यार को मोहब्‍बत से पहले 
खुशी को ग़म से पहले
आपको और आपके परिवार को 
हैप्‍पी न्‍यू ईयर 2018 से पहले 

हम ने आपको पैगाम भेजा है 
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है 
31/12/17 की रात में आप हो जाएंगे ब‍िज़ी 
इसल‍िए 'हैप्‍पी न्‍यू ईयर' एडवांस में भेजा है 

यारों ये साल खत्‍म होने में थोड़ दिन बाकी हैं 
कोई गलती, गुस्‍ताखी, खता हो गई हो तो 
माफी मांग लेना...
मैं आज अच्‍छे मूड में हूं 
Happy New Year in Advance

इससे पहले कि साल का अंतिम सूरज अस्‍त हो 
इससे पहले कि 2017 का कैलेंडर नष्‍ट हो 
इससे पहले कि आप खुशी के माहौल में मस्‍त हो 
और इससे पहले कि मोबाइल नेटवर्क व्‍यस्‍त हो 
दुआ है कि आने वाला साल आपके ल‍िए ज़बरदस्‍त हो
Happy New Year in Advance

आज की दुनिया बहुत एडवांस है 
इसी एडवांस दुनिया की एडवांस टेक्‍नोलॉजी में 
रहने वाले एक एडवांस बंदे की तरफ से आपको 
एडवांस में हैप्‍पी न्‍यू ईयर 2018

इस साल कामयाबी आपके कदम चूमेगी 
हर दिन होगा मज़ेदार, ज़‍िंदगी झूमेगी 
खुश रहो और दूर करो अपने सारे बवाल 
मुबारक हो आपको एडवांस में आने वाला साल 

देखें वीडियो - वैज्ञानिकों का दावा- दो तारों की टक्कर से बनी हैं सोना-चांदी जैसी धातुएं
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com