विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2024

Chanakya Niti: घर के मुखिया की ये 5 खूबियां उसे बनाती हैं सबसे खास, हर सदस्य करता है तरक्की

कौन नहीं चाहता कि उसके घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहे और घर में बरकत हो, इसके लिए घर के मुखिया में चाणक्य नीति के अनुसार यह पांच खूबियां जरूर होनी चाहिए.

Chanakya Niti: घर के मुखिया की ये 5 खूबियां उसे बनाती हैं सबसे खास, हर सदस्य करता है तरक्की
Chanakya niti for happy family : घर के हर सदस्य का रखें खास ख्याल.

5 qualities of head of the family: घर का मुखिया यानी की हेड ऑफ द फैमिली वह सदस्य होता है, जिसके कंट्रोल में पूरा घर होता है और उन्हीं के डिसीजंस घर में फॉलो किए जाते हैं. ऐसे में अगर हेड ऑफ द फैमिली यह चाहते हैं कि उनके घर में बरकत हो (prosperity in home) और सभी लोग उनकी बात मानें, तो आपको आचार्य चाणक्य इन पांच नीतियों (Chanakya niti) को जरूर अपनाना चाहिए, जो गृहस्थ जीवन में भी काम आते हैं और घर में सुख शांति और समृद्धि के लिए जरूरी भी होते हैं.

दांतों की समस्या से दूर रहना है तो टूथब्रश को कहें बाय, इन 5 दातुन से करें दातों की सफाई, मसूड़े भी रहेंगे स्वस्थ

घर के मुखिया में होनी चाहिए ये पांच क्वालिटी | Chanakya niti for family

1. चाणक्य नीति के अनुसार, घर के मुखिया का स्मार्ट होना बहुत जरूरी है. घर की जरूरत को ध्यान में रखते हुए पैसे को खर्च करना चाहिए, फिजूलखर्ची पर रोक लगानी चाहिए और पैसे का सही इस्तेमाल करना चाहिए. इससे ही परिवार में तरक्की के योग बनते हैं और फ्यूचर के लिए पैसों की बचत होती है.

2. दूसरी क्वालिटी जो घर के मुखिया में होनी चाहिए कि उसे दूसरों की बातों पर भरोसा नहीं करना चाहिए, बल्कि अपनी आंखों देखी बात पर यकीन करना चाहिए. इसलिए कहा जाता है कि घर के बड़ों को कान का कच्चा नहीं होना चाहिए, क्योंकि इससे रिश्तों में खटास आ सकती है.

Latest and Breaking News on NDTV

3. चाणक्य नीति के अनुसार, घर के मुखिया में जो तीसरी सबसे जरूरी क्वालिटी होती है वह यह होती है कि उसके डिसीजन एकदम सटीक और बेहतरी के लिए होने चाहिए. उन्हें यह ध्यान रखना चाहिए कि उनके फैसले से किसी को नुकसान न पहुंचे, खासकर घर के लोग किसी प्रकार से आहत न हो.

4. घर के मुखिया को घर के हर मेंबर्स का ध्यान रखना चाहिए. किसी के साथ भी भेदभाव नहीं करना चाहिए. सभी के लिए नियम कानून और कायदे एक समान होने चाहिए.

5. चाणक्य नीति के अनुसार, घर के मुखिया का अनुशासित होना बहुत ज्यादा जरूरी है. इतना ही नहीं घर में अनुशासन के लिए नियम बनाने चाहिए और परिवार के लोगों को भी घर के मुखिया के ओर से बनाए गए अनुशासन का पालन करना चाहिए, तभी घर में तरक्की हो पाती है. 

Expert Tips To Handle Stubborn Child | जिद्दी बच्चे को पेरेंट्स कैसे करें हैंडल ? | Parenting Tips

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com