विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2023

पुराने कपड़ों को फेंकने की बजाय इन 7 तरीकों से कर लीजिए इस्तेमाल, क्रिएटिविटी देखकर लोग करेंगे वाहवाही

Re-using Old Clothes: अगर आप भी अपने पुराने कपड़ों को उठाकर फेंक देते हैं तो गलती कर रहे हैं क्योंकि पुराने कपड़े कई अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किए जा सकते हैं. 

पुराने कपड़ों को फेंकने की बजाय इन 7 तरीकों से कर लीजिए इस्तेमाल, क्रिएटिविटी देखकर लोग करेंगे वाहवाही
How To Use Old Clothes: ऐसे करेंगे इस्तेमाल तो पुराने कपड़े आएंगे कई तरह से काम. 

Smart Hacks: आजकल के बदलते ट्रेंड्स के बीच अक्सर कपड़े और उनका फैशन भी रातों-रात बदल जाता है. जो कपड़ा कल अच्छा लग रहा था वो आज आंखों को नहीं सुहाता. ऐसे में कई बार लोग किसी कपड़े को 4 से 5 बार पहनकर ही फेंकने के लिए निकालकर रख देते हैं. इसके अलावा, बहुत से लोग पुराने कपड़ों (Old Clothes) को कबाड़ी वगैरह को दे देते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं पुराने कपड़ों को कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. देखने वाले भी आपकी कलाकारी को देखकर हैरान रह जाएंगे और आपकी कलाकारी को देखकर वाहवाही जरूर करेंगे. जानिए पुराने कपड़ों को यूनिक तरह से कैसे करें इस्तेमाल. 

स्किन ना होने लगे डैमेज इसलिए घर से निकलने से पहले जरूर लगाएं ये चीजें, त्वचा की चमक बनी रहेगी 

पुराने कपड़ों को कैसे करें फिर से इस्तेमाल | How To Reuse Old Clothes 

बनाएं फ्रेम 

अगर आप अपने घर को सजाना चाहते हैं तो पुराने कपड़े आपके बड़ी काम की चीज हैं. अगर किसी कपड़े पर कुछ अच्छे कोट्स लिखे हैं या कोई डिजाइन है तो उसे फोटो फ्रेम के आकार का काटिए और उसे फ्रेम में लगाकर दीवार पर चिपका दीजिए. देखने में लगेगा किसी आर्ट गैलरी से खरीदा है फ्रेम. 

स्किन और बालों को खूबसूरत बनाने के लिए विटामिन ई का कर सकते हैं इस्तेमाल, यहां जानिए फायदे 

पैचवर्क 

आप पैचवर्क (Patchwork) के लिए पुराने कपड़े इस्तेमाल कर सकते हैं. कपड़ों को काटकर उन्हें एकसाथ सिलकर बैग्स, जैकेट या चादर वगैरह बना सकते हैं. 

बनाएं ड्रेसेस 

आप पुराने कपड़ों को काटकर एक नए लुक में उन्हें ढाल सकते हैं. चाहे बड़ी टीशर्ट से बच्चों के कपड़े बनाने हों या फिर कोई ट्रेंडी ड्रेस. पुराने कपड़ों पर थोड़ी सी सिलाई कमाल दिखा देती है. 

स्क्रंची बना सकते हैं 

आजकल लड़कियों को बालों में रबड़ बैंड की जगह स्क्रंची लगाना पसंद है. इस स्क्रंची को कपड़े को काटकर 2 मिनट में बनाकर तैयार कर सकते हैं. 

तकिये में भरें 

तकिये का खोल लें और उसमें मोटी रूई भरने की जगह अपने पुराने कपड़े भरकर तकिया (Pillow) बना लें. तकिया ज्यादा फ्लफी बने इसके लिए कपड़ों को छोटा-छोटा काट सकते हैं. 

बना सकते हैं गिफ्ट रैप 

कई पुराने कपड़े देखने में बेहद सुंदर होते हैं बस दिक्कत यह होती है कि ये कपड़े आउट ऑफ ट्रेंड हो गए हैं या अब फिट नहीं आते. ऐसे में इन कपड़ों का इस्तेमाल गिफ्ट रैप की तरह किया जा सकता है. 

करें धागे की तरह इस्तेमाल 

पुराने कपड़ों को पतला-पतला धागे की तरह काट लें. लंबा-लंबा काटें और फिर गोला बनाकर रख लें. इन कपड़ों को आप बुनकर कुछ नया बना सकते हैं जैसे कार्पेट, फर्श का फूट मैट या कुछ और.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com