विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2016

कुछ टिप्‍स जो हर ट्रैवलर को पता होने चाहिए

कुछ टिप्‍स जो हर ट्रैवलर को पता होने चाहिए
नयी दिल्‍ली: आज की दौड़ती-भागती जिंदगी में सब कुछ छोड़ कहीं भागने का दिल हर किसी का करता है. आजकल लोग अपनी व्‍यस्‍त दिनचर्या से समय निकालकर ऐसा करते भी हैं. पर कई बार पूरी तैयारी के चलते हमारा ये ट्रिप बोरिंग हो जाता है. जनाब यहां हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी ट्रिक्‍स के बारे में जो आपकी यात्रा को और भी मज़ेदार और सुकून भरा बना सकती हैं.

यात्रा पर जाने से पहले सामान पैक करते समय अपने कपड़ों को फोल्‍ड करने की बजाए रोल करके पैक करें. अरे जनाब ये कोई मिथ नहीं बल्कि हकीकत है कि फोल्‍ड किए हुए कपड़े बैग में कम स्‍पेस लेते हैं. फोल्‍ड करके कपड़े रखने से बैग में हवा नहीं आ पाती, जिस कारण कपड़ों में सिलवटें नहीं पड़ती.



अगर बैग में आप कुछ ऐसा सामान रख रहे हैं जो लीक होकर आपके कपड़ों को खराब कर सकता है तो इन बोटल्‍स का मुंह सील कर दें.



इन्‍हें भी पढ़ें: कहीं मुसीबत न बन जाए जंगल की सैर, ध्‍यान रखें ये बातें

आपकी यात्रा भले ही लम्‍बी हो पर कम से कम कपड़े पैक करें. ऐसे कपड़े लेकर जाएं जो जल्‍दी ड्राई हो सकें. इन्‍हें रात में धोकर सुबह तक सुखाया जा सकता है. नायलॉन, पॉलिएस्टर, रेयॉन और कॉटन-पॉलिएस्टर फेब्रिक ऐसे में आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.



इन्‍हें भी पढ़ें:जब निकलें जंगल की सैर पर

अपने इर्म्‍पोटेंट डॉक्‍यूमेंट्स की स्‍कैन की हुई कॉपी को इलेक्‍ट्रॉनिक फॉर्म में रखें. इनकी एक कॉपी खुद को भी मेल भी कर लें.


अपने साथ ले जाने वाले कैश को बैग में अलग- अलग हिस्‍सों में बांटकर रखें. ताकि अगर एक जगह से पैसे चोरी भी जाएं तो दूसरी जगह के पैसों का इस्‍तेमाल किया जा सके.


अपने साथ बहुत सारे प्‍लास्टिक बैग और न्‍यूजपेपर्स रखें. याद रहे इनकी उपयोगिता का कोई अंत नहीं है.

एयरर्पोट पर नई पानी की बॉटल खरीदने की बजाए खाली पानी की बॉटल को अपने साथ लेकर जाएं. खाली बॉटल को फेंकने की बजाए इन्‍हें इस्‍तेमाल करें.


इन्‍हें भी पढ़ें: रेगिस्‍तान में ट्रैवल नहीं आसान
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com