विज्ञापन

पिता अपनी गुड़िया को जरूर सिखाएं ये 7 बातें, एक्सपर्ट ने कहा बेटी हमेशा रहेगी आपकी लाडली

What should a dad teach his daughter: लड़कियां अपनी मां ही नहीं बल्कि पिता से भी बहुत कुछ सीखती हैं. ऐसी कई चीजें हैं जिनके बारे में पिता को बेटी को उसके बचपन से ही बताना चाहिए. डॉक्टर ने हर पिता को दी यह खास सलाह.

पिता अपनी गुड़िया को जरूर सिखाएं ये 7 बातें, एक्सपर्ट ने कहा बेटी हमेशा रहेगी आपकी लाडली
What do girls learn from their fathers: एक पिता को अपनी बेटी को क्या सिखाना चाहिए?

Parenting Tips: मां से बेटी को इमोशनल इंटेलिजेंस मिलती है. बेटी मां से ही सीखती है कि खुद से ज्यादा परिवार का सुख कैसे देखा जाता है या कैसे बिना हिम्मत हारे आगे बढ़ते हैं और खुद के लिए किस तरह खुशियां ढूंढी जाती हैं. लेकिन, पिता (Father) से भी बेटियां (Daughters) कुछ कम चीजें नहीं सीखती हैं. ऐसी कितनी ही बातें हैं जो पिता ही बेटी को सही तरह से समझा सकते हैं, ऐसी कितनी ही चीजें हैं जो बेटी को पिता ही बेहतर तरीके से सिखा पाते हैं. पीडियाट्रिशियन डॉ. रवि मलिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हर पिता को सलाह दी है. डॉ. रवि मलिक ने बताया कि कौनसी हैं वो चीजें जो एक बेटी अपने पिता से ही सीखती है. अगर आपकी भी नन्ही गुड़िया है तो पिता होने के नाते आपको उसे कुछ बातें जरूर सिखानी चाहिए. 

R Madhavan ने बताया बेटे वेदांत की फिटनेस का राज, कहा ब्रह्म मुहूर्त में उठकर दिन की करता है शुरुआत

पिता को बेटी को कौनसी बातें सिखानी चाहिए | What should a dad teach his daughter

  1. प्रॉब्लम सोल्विंग स्किल्स सिखानी चाहिए जिससे बेटी किसी भी परेशानी का हल निकाल सके. यह स्किल किताबी भी हो सकती है और साथ ही जीवन के अलग-अलग मोड़ पर भी आपकी बिटिया की मदद करेगी. प्रॉब्लम सोल्विंग स्किल्स आती होंगी तो कभी मुश्किल आने पर उसे किसी और के सहारे की जरूरत नहीं होगी बल्कि खुद की समझदारी काम आएगी. 
  2. फिजिकल एक्सरसाइज सिखाएं जिससे वह हमेशा फिट रहे. फिट रहने की आदत बचपन से ही डाली जाए तो कभी भी अपने शरीर की बनावट को लेकर उसे अंडरकोंफिडेंट फील नहीं होगा. 
  3. कोंफिडेंस दे सकते हैं. उसे भरोसा दिलाएं कि वह अपनी हर परेशानी आपसे कह सके. उसे आप पर ट्रस्ट बढ़ेगा और उसमें कोंफिडेंस (Confidence) भी आएगा. 
  4. अपने आस-पास स्ट्रिक्ट बाउंडरी रखना सिखाना जरूरी है. उसे सिखाएं कि वो बिना किसी गिल्ट के ना कह सकती है. लोगों को लगता है कि लड़की का काम है हर बात के लिए हामी भर देना. आप अपनी बेटी को सिखाएं कि वह अपनी मर्जी के मुताबिक हां या ना कह सकती है. 
  5. बेटी को सिखाएं कि वो रिस्पेक्ट डिजर्व करती है. आप अपनी पत्नी का सम्मान करें और अपने आस-पास मौजूद महिलाओं का सम्मान करें जिससे बेटी को भी समझ आए कि उसे भी सम्मान मिलना चाहिए. 
  6. शुरू से ही बेटी को गुड टच और बैड टच (Bad Touch) के बारे में सिखाना, बॉडी सेफ्टी और कंसेंट के बारे में बताना भी जरूरी है. ये चीजें उसे बड़ी-बड़ी मुश्किलों से बचाए रखेंगी. 
  7. बेटी को सिखाएं कि वह इंडिपेंडेंट कैसे हो सकती है और उसका इंडिपेंडेंट होना कितना जरूरी है. उसे सिखाएं कि अपने प्रोफेशनल करियर को भी पूरी इंपोर्टेंस दें. इंडिपेंडेंट रहेगी तो कभी किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com