
अक्सर ही आपने ऐसी बहुत सी खबरें देखी होंगी, जिनमें मरीज ब्रेन सर्जरी (Brain Surgery) के दौरान म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट (Musical Instruments) बजा रहे हैं या फिर अपना पसंदीदा काम कर रहे हैं. हालांकि, हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां ब्रेन सर्जरी के दौरान महिला स्टफ्ड ऑलिव (Stuffed Olive) बनाते हुए नजर आई. यह ब्रेन सर्जरी महिला के दिमाग से ट्यूमर निकालने के लिए की गई थी.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक घंटे तक चली सर्जरी में महिला ने 90 ऑलिव बनाएं. दरअसल, ब्रेन सर्जरी करना काफी मुश्किल होता है और इस वजह से कई बार डॉक्टर्स खुद ही पेशेंट्स को उनका पसंदीदा काम करते रहने को बोलते हैं. ऐसा करने से डॉक्टर्स को सर्जरी में मदद मिलती है.
डॉक्टर्स ने महिला की सर्जरी के दौरान ऐसा उस वक्त किया, जब वह महिला के दिमाग के दाहिने हिस्से के कॉम्पलेक्स मूवमेंट्स को कंट्रोल कर रहे थे. इस दौरान महिला के व्यवहार से डॉक्टर्स की सर्जरी को पूरा करने में काफी मदद हुई. न्यूरोसर्जन ने महिला के इस ऑप्रेशन के बारे में बात करते हुए कहा कि ''सब बहुत अच्छे से हो गया''.
quando pensate di essere bravi in cucina, sappiate che questa signora di 60 anni ha preparato 90 olive all'ascolana in circa un'ora di intervento di rimozione di un tumore al lobo temporale sinistro del cervello pic.twitter.com/LCtPktf7NG
— awkward blob (@autoportante_) June 9, 2020
जल्द ही इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर वायरल हो गई. यूजर ने इसके साथ तस्वीर भी शेयर की है. तस्वीर में महिला ऑलिव्स बनाते हुए दिखाई दे रही है और डॉक्टर्स उसकी ब्रेन सर्जरी कर रहे हैं.
ट्विटर पर कई सारे लोग इस फोटो पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. (पोस्ट के कमेंट ट्रांस्लेट करते हुए) एक यूजर ने लिखा, ''वह मास्टर शेफ हैं''. वहीं एक अन्य ने लिखा, ''वह रानी हैं''.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं