Hair Care: बालों से जुड़ी ऐसी कई दिक्कतें हैं जिन्हें दूर करने में नीम का असर देखा जा सकता है. नीम के पत्ते एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-सेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होते हैं. नीम का सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो ये पत्ते बालों की कायापलट करने में भी कमाल का असर दिखाते हैं. जिन लोगों के सिर पर जरूरत से ज्यादा डैंड्रफ हैं, बाल झड़ते हैं और बाल हमेशा ड्राई और बेजान नजर आते हैं उनके लिए नीम (Neem) बेहद फायदेमंद साबित होता है. यहां जानिए किस तरह नीम को बालों पर लगा सकते हैं.
माता-पिता की इन गलतियों के कारण बच्चे का आत्मविश्वास हो जाता है कम, नहीं करने चाहिए ये काम
बालों पर कैसे लगाएं नीम | How To Apply Neem On Hair
नीम और आंवलाबालों की ग्रोथ बेहतर करने के लिए नीम और आंवला को साथ मिलाकर लगाया जा सकता है. 3 से 4 चम्मच नीम के पाउडर में 3 चम्मच आंवला पाउडर डालें और हल्के गर्म पानी से पेस्ट बना लें. इस तैयार हेयर मास्क को बालों पर लगाकर आधा घंटा रखें और फिर धोकर हटा लें. हफ्ते में दो बार इस हेयर मास्क को लगाया जा सकता है.
खीरे के रस में मिलाकर लगा लीजिए यह एक चीज, त्वचा के दाग-धब्बे होंगे गायब और निखर जाएगा चेहरा
नीम और दहीडैंड्रफ दूर करने के लिए नीम के इस हेयर मास्क (Neem Hair Mask) को लगाएं. दही और नीम दोनों ही एंटी-डैंड्रफ गुणों से भरपूर होते हैं और इसीलिए बालों से रूसी का नामोंनिशान मिटा देते हैं. 2 चम्मच नीम पाउडर में आधा कप दही डालें. इसमें थोड़ा शहद भी मिलाया जा सकता है. इस हेयर मास्क को बालों पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें.
नीम और शहदबालों का बेजानपन दूर करने के लिए नीम और शहद के पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है. नीम के पत्ते पानी में डालें और उबाल लें. अब इस पानी को छानकर अलग करें और ठंडा होने दें. इस पानी में शहद मिलाएं. अब इस पानी से अपने बालों को धोएं या फिर इसे स्कैल्प पर मलें. बालों का रूखापन दूर हो जाता है.
नीम और तुलसीबालों पर जमे बिल्ड अप को हटाने के लिए इस हेयर मास्क को तैयार करें. हेयर मास्क बनाने के लिए नीम और तुलसी के पत्तों (Tulsi Leaves) को एकसाथ पीस लें. इस पाउडर में पानी डालकर पेस्ट बनाएं. इसे बालों पर लगाने से स्कैल्प की अच्छी सफाई हो जाती है.
नीम और नींबूदोमुंहे बालों की दिक्कत दूर करने के लिए नीम के पानी में नींबू का रस मिलाएं. इस रस को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. कुछ दिन इस्तेमाल करने पर असर नजर आने लगेगा.