Winter Skin Care: मौसम में बदलाव होता है तो स्किन भी बदलना शुरू हो जाती है. सर्दियों के मौसम में खासतौर से शुष्क हवाएं चेहरे को बेजान और रूखा बना देती हैं. रूखी-सूखी त्वचा देखने पर सफेद और कटी-फटी नजर आती है तो वहीं हाथ लगाने पर त्वचा खुरदरी महसूस होती है. ऐसे में यहां दिए कुछ नुस्खे आजमाए जा सकते हैं. ये नुस्खे ड्राई स्किन (Dry Skin) को कोमल, मुलायम और ग्लोइंग बनाने में कारगर हैं. इन नुस्खों को आजमाना आसान तो है ही, साथ ही किफायती भी है.
त्वचा को ग्लोइंग बना देती हैं रसोई की ये चीजें, रात में लगाएंगी तो अगली सुबह चेहरा दिखेगा खूबसूरत
रूखी-सूखी त्वचा पर क्या लगाएं | What To Apply On Dry Skin
दूधड्राई स्किन को मुलायम बनाने के लिए चेहरे पर दूध लगाया जा सकता है. दूध के इस्तेमाल से त्वचा का रूखापन कम होता है और स्किन मुलायम होने लगती है. इसके असर को बढ़ाने के लिए दूध (Milk) में शहद मिलाया जा सकता है.
कमल के फूल से बनने वाले ये 4 फेस पैक्स त्वचा को देते हैं पूरा निखार, लगाकर देख लीजिए आप भी
नारियल का तेलफैटी एसिड से भरपूर नारियल का तेल त्वचा के लिए कमाल का साबित होता है. नारियल के तेल को चेहरे पर सुबह ना लगाना हो तो रात के समय लगाकर सो जाएं. इससे आपको दिनभर चेहरा चिपचिपा भी नहीं लगेगा.
शहदशहद के इस्तेमाल से स्किन का रूखापन दूर हो सकता है. हथेली पर शहद लें और इसे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट रखें. अब चेहरा धोकर साफ कर लें. चेहरे पर रूखेपन से नजर आने वाली दरारें भर जाएंगी और चेहरा ग्लो करने लगेगा.
एलोवेराएलोवेरा जैल स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स देता है. इसे चेहरे पर लगाने से स्किन का खुरदरापन और रूखापन (Dryness) कम होने लगता है. चेहरे पर आप ताजा एलोवेरा का गूदा भी लगा सकते हैं या फिर सुबह-शाम एलोवेरा जैल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ऑलिव ऑयलड्राई स्किन पर ऑलिव ऑयल भी लगाया जा सकता है. यह तेल स्किन की दरारों को कम करता है और स्किन को चिकनाहट देता है जिससे त्वचा शुष्क नहीं रहती है.
बादाम का तेलविटामिन ई से भरपूर बादाम का तेल (Almond Oil) स्किन को कई फायदे देता है. इस तेल से चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज करने पर ड्राई स्किन की दिक्कत कम तो होती ही है, साथ ही त्वचा पर निखार भी आता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
बैनर पेंटर को कैसे मिली अमिताभ बच्चन की आवाज से पहचान | Bollywood Gold