Hair Care: बालों को ऑयली तब कहा जाता है जब बाल धोने के कुछ घंटो बाद या अगले दिन ही बालों में तेल नजर आने लगे. ऑयली बाल देखने में चिपचिपे नजर आते हैं और सिर पर चिपक जाते हैं. ऐसे में बाल देखने में तो गंदे लगते ही हैं, साथ ही इससे स्कैल्प पर गंदगी जमने लगती है. डैंड्रफ ज्यादा नजर आता है, बाल बेजान नजर आते हैं और जिस भी कपड़ों पर बाल लगते हैं उस कपड़े पर अपने निशान छोड़ने लगते हैं. इस तरह ऑयली बाल (Oily Hair) मुसीबत का सबब बनने लगते हैं. ज्यादा दिक्कत सर्दियों के मौसम में इसलिए भी होती है क्योंकि बालों को रोज-रोज धोया नहीं जाता और बहुत से लोग बालों को गर्म पानी से धोते हैं जिससे दिक्कत बढ़ सकती है. ऐसे में अगर आप भी बालों की चिपचिपाहट से परेशान हैं तो यहां बताए कुछ टिप्स आपके बेहद काम आ सकते हैं.
घुटनों तक लंबे करने हैं बाल तो इन जड़ी-बूटियों को लगा सकती हैं आप, Hair Growth होती है तेजी से
बालों की चिपचिपाहट से छुटकारा पाने के तरीके | How To Get Rid Of Greasy Hair
बदलें शैंपूअगर आपके बाल हेयर वॉश (Hair Wash) के अगले दिन ही ऑयली दिखाई देते हैं तो हो सकता है आपको अपना शैंपू बदलने की जरूरत है. शैंपू को हमेशा हेयर टाइप के अनुसार चुनना चाहिए. शैंपू अगर हेयर टाइप के अनुसार नहीं होगा तो बालों की दिक्कत को टार्गेट करके साफ नहीं कर पाएगा. ऑयली बालों के लिए ऑयली बालों वाले शैंपू चुनने चाहिए.
सर्दियों में कई लोगों को हो जाती है विटामिन डी की कमी, शरीर पर दिखने लगते हैं ये लक्षण
ज्यादा हेयर प्रोडकट्स ना लगानाकई बार हम बालों को धोने के बाद उन्हें स्टाइल करने के लिए अलग-अलग हेयर प्रोडक्ट्स लगाने लगते हैं. कोई हेयर सीरम लगाता है तो कोई हेयर क्रीम या हेयर जैल का इस्तेमाल करता है. इन प्रोडक्ट्स बाल चिपचिपे और ऑयली नजर आ सकते हैं.
हेयर मास्क आते हैं कामबालों के एक्सेस ऑयल और चिपचिपाहट को कम करने के लिए हेयर मास्क (Hair Mask) लगाए जा सकते हैं. दही को बालों पर लगाने से चिपचिपाहट कम हो सकती है.
बिल्ड-अप हटानाकई बार हम हेयर वॉश तो कर लेते हैं लेकिन बालों पर जमे बिल्ड-अप को सही तरह से नहीं हटाते हैं. बालों पर बिल्ड-अप जमा हो तो सिर ठीक तरह से साफ नहीं होता है और बाल ऑयली बने रहते हैं. ऐसे में नींबू (Lemon) और दही को बालों पर लगाने से बिल्ड-अप कम होने होता है.
कंडीशनर सही तरह से लगानाकंडीशनर बालों को मुलायम बनाने के लिए लगाया जाता है. लेकिन, कंडीशनर सिर्फ बालों पर ही लगाएं स्कैल्प पर नहीं. स्कैल्प पर कंडीशनर लगाने से ही बाल ऑयली होते हैं और चिपचिपे नजर आते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं