विज्ञापन

कच्चे दूध से बनाए जा सकते हैं चेहरे के लिए ये 5 फेस पैक्स, त्वचा पर आ जाता है निखार

Raw Milk Face Packs: कच्चे दूध को चेहरे पर एक नहीं बल्कि कई तरीकों से लगाया जा सकता है. यहां जानिए इस दूध से किस-किस तरह से फेस पैक्स बनाए जा सकते हैं. 

कच्चे दूध से बनाए जा सकते हैं चेहरे के लिए ये 5 फेस पैक्स, त्वचा पर आ जाता है निखार
Raw Milk For Glowing Skin: चेहरे को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है कच्चा दूध. 

Skin Care: दूध पोषक तत्वों का पावरहाउस कहा जाता है. दूध पीने पर तो शरीर को अनेक फायदे मिलते ही हैं, साथ ही इसे चेहरे पर लगाना भी फायदेमंद होता है. दूध (Milk) में विटामिन, खनिज और कई तरह के कंपाउंड्स होते हैं जिससे यह त्वचा को हाइड्रेशन, एक्सफोलिएशन और ब्राइटनिंग गुण देता है. ऐसे में चेहरे पर कच्चे दूध के फेस पैक्स (Raw Milk Face Packs) कैसे बनाकर लगाएं जानिए यहां. इन फेस पैक्स से चेहरे की त्वचा निखर जाती है. 

पैरों पर जमी गंदगी और कालेपन को हटाने के लिए नारियल तेल में मिलाकर लगाएं यह एक चीज

निखरी त्वचा के लिए कच्चे दूध के फेस पैक्स | Raw Milk Face Packs For Glowing Skin 

कच्चा दूध और चावल का आटा 

कच्चे दूध और चावल के आटे को मिलाकर फेस पैक बनाया जा सकता है. फेस पैक बनाने के लिए कटोरी में एक चम्मच चावल का आटा (Rice Water) और 2 से 3 चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 10 मिनट रखें फिर धोकर हटा लें. दूध के लैक्टिक एसिड और चावल के ग्रेंस चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स को हटा देते हैं. 

दूध और हल्दी 

2 चम्मच कच्चा दूध, एक चम्मच शहद और एक चम्मच हल्दी को मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा सकते हैं. इससे त्वचा निखर जाती है और दमकदार नजर आती है. 

दूध और ओटमील 

2 चम्मच ओटमील को पीसकर उसमें 2 चम्मच ही दूध मिला लें. इसे गीले चेहरे पर लगाकर 15 मिनट रखें और फिर हल्के हाथों से मलकर छुड़ा लें. दूध और ओटमील के इस फेस मास्क (Face Mask) को स्क्रब की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. 

दूध और शहद का फेस मास्क 

शहद और दूध का फेस पैक चेहरे को निखारने के लिए लगाया जाता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए बराबर मात्रा में दूध और शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाते हैं. इससे स्किन निखर जाती है और खूबसूरत नजर आती है. 

दूध और केला 

चेहरे पर दूध और केले को मिलाकर लगाया जा सकता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में आधा केला (Banana) मसलकर चेहरे पर लगा लें. इस फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com