Skin Care: फलों में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो उन्हें त्वचा के लिए कमाल का बनाते हैं. इन पोषक तत्वों और खनिजों का फायदा उठाने के लिए हम खानपान में फलों को शामिल करते हैं. लेकिन, त्वचा पर इन फलों के फायदे पाने के लिए इनके छिलकों का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इन फलों के छिलकों (Fruit Peels) से त्वचा को एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी मिलते हैं जो स्किन को बेहतर तरह से साफ करने, निखारने और त्वचा की सेहत अच्छी रखने में भी असरादर हैं. जानिए चेहरे के लिए कौन-कौनसे छिलके अच्छे हैं और किस तरह इन्हें स्किन केयर का हिस्सा बनाया जा सकता है.
क्या सफेद बालों को हल्दी से किया जा सकता है काला? जानिए इसका White Hair पर कैसे करते हैं इस्तेमाल
निखरी त्वचा के लिए फलों के छिलके | Fruit Peels For Glowing Skin
संतरे का छिलकाअगर आपके चेहरे पर पिंपल्स और एक्ने बहुत निकलते हैं तो आपके लिए संतरे का छिलका बेहद अच्छा रहेगा. इससे त्वचा को भरपूर विटामिन सी मिलता है. आप संतरे के छिलके (Orange Peels) सुखाकर इन्हें पीस लें और इसमें शहद मिलाकर चेहरे पर 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें.
केले के छिलकेकेले के छिलके एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होते हैं और झुर्रियां हल्की करने से लेकर आंखों के नीचे पड़ने वाले डार्क सर्कल्स को भी दूर रखते हैं. केले के छिलकों (Banana Peels) को जस का तस ही चेहरे पर घिसा जा सकता है या फिर इन्हें काटकर आंखों के नीचे लगा सकते हैं.
सेब के छिलकेचेहरे को ताजगी देने के लिए सेब के छिलकों को काम में लाया जा सकता है. इन छिलकों से स्किन सेल्स बेहतर हो सकती हैं. आधा गिलास पानी में सेब के छिलके डालें और उबाल लें. इस पानी को ठंडा करके फेस टोनर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.
नींबू के छिलकेस्किन को निखारने के लिए नींबू के छिलके भी कुछ कम फायदेमंद नहीं हैं. चेहरे से एक्सेस ऑयल को हटाने के लिए नींबू के छिलके लगाए जा सकते हैं. इन छिलकों को सुखाकर इनका पाउडर तैयार करें और शहद में मिलाकर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद हटाकर चेहरा साफ करें.
पपीते के छिलकेस्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए पपीते के छिलके का स्क्रब बनाकर लगाया जा सकता है. इस स्क्रब को बनाने के लिए पपीते के छिलकों को साफ करके पीस लें. इन्हें चेहरे पर हल्के हाथों से मलें और फिर धोकर छुड़ा लें. हफ्ते में एक बार यह स्क्रब (Scrub) लगाया जा सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं