विज्ञापन
This Article is From May 19, 2024

इन 4 DIY स्कैल्प स्क्रब से इचिंग या डैंड्रफ से मिल जाएगा छुटकारा

हम आपको यहां पर होममेड सुपर इफेक्टिव DIY स्क्रब के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बहुत आसानी से आप घर पर तैयार कर सकते हैं. 

इन 4 DIY स्कैल्प स्क्रब से इचिंग या डैंड्रफ से मिल जाएगा छुटकारा
चीनी एक प्राकृतिक एक्सफोलिएंट होने के कारण गंदगी और जमी हुई मैल से छुटकारा दिलाने में मदद करती है.

4 DIY scalp scrub : बाल को हेल्दी और चमकदार बनाए रखने के लिए शेंपू, कंडीशनर और हेयर मास्क अप्लाई करते हैं. लेकिन हम हेयर रूट्स जहां से हमारे बाल जुड़े होते हैं उसको नजरअंदाज कर देते हैं. जिसके कारण उस हिस्से में गंदगी जमा हो जाती है. इसके लिए फिर आपको स्कैल्प स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसे में हम आपको यहां पर होममेड सुपर इफेक्टिव DIY स्क्रब के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आसानी से आप घर पर तैयार कर सकती हैं. 

1. चीनी और नारियल तेल स्क्रब

सामग्री

2 बड़े चम्मच शहद

1 बड़ा चम्मच सेब साइडर सिरका (एसीवी)

3/4 कप चीनी

1/4 कप नारियल तेल

टी ट्री ऑयल की 5-10 बूंदें

बनाने का तरीका

आप इन सारी चीजों को एक बाउल में अच्छे से मिक्स कर लीजिए.  अब अपने बालों को हिस्सों में बांट लें और इसे पूरे स्कैल्प पर लगाएं. फिर 5-10 मिनट तक सिर की मालिश करें. फिर  बालों को धोकर शैम्पू कर लें. 

ICMR ने चेताया, खाना पकाने के बाद बचे हुए तेल का बार-बार यूज सेहत के लिए है खतरा, इन गंभीर बीमारियों का बढ़ता है जोखिम

कैसे करता है काम

चीनी एक प्राकृतिक एक्सफोलिएंट होने के कारण गंदगी और जमी हुई मैल से छुटकारा दिलाने में मदद करती है, जबकि टी ट्री ऑयल स्कैल्प को शांत रखता है और संक्रमण से रोकता है. नारियल तेल और शहद मिलाने से बालों के विकास को बढ़ावा मिलता है और बालों के रूट्स को नमी मिलती है.

2. ब्राउन शुगर-ओटमील स्क्रब

सामग्री

2 बड़े चम्मच बारीक पिसा हुआ दलिया

2 बड़े चम्मच हेयर कंडीशनर

2 बड़े चम्मच दानेदार ब्राउन शुगर

जोजोबा तेल की 5-10 बूंदें

बनाने और लगाने का तरीका

इन सारी सामग्रियों को अच्छे से मिला लीजिए. फिर अपने बालों को हिस्सों में बांट लें और स्क्रब को पूरे स्कैल्प पर लगाएं. अपनी उंगलियों का उपयोग करके 5-10 मिनट तक सिर की मालिश करें. इसके बाद 
ठंडे पानी से धो लें और बाद में बालों को शैंपू कर लें.

3. समुद्री नमक-कॉफ़ी स्क्रब

सामग्री

2 बड़े चम्मच कॉफ़ी पाउडर

2 बड़े चम्मच हिमालयन समुद्री नमक

3 बड़े चम्मच बादाम का तेल

2 चम्मच नींबू का रस

बनाने और लगाने का तरीका

सारी सामग्री को एक कटोरे में मिला लीजिए. अपने बालों को हिस्सों में बांट लें और स्क्रब को पूरे स्कैल्प पर लगाएं. इस स्क्रब से अपने स्कैल्प पर 5-10 मिनट तक मसाज करें. फिर बालों को धो लें और बाद में माइल्ड शैम्पू से हेयर वॉश करें. 

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com