
Women Empowerment: हर क्षेत्र में कंपीटीशन बढ़ चुका है. सभी चाहते हैं कि वे आगे बढ़ें, करियर में कुछ अच्छा करें, कहीं छंटनी हो तो उनका नाम ना आए और वे इतने पैसे कमाने में सक्षम हों जिसमें सिर्फ घर का बेसिक खर्च ही ना निकले बल्कि अपने लिए भी इतना बचा लिया जाए जिससे खुद के छोटे-बड़े शौक पूरे किए जा सकें. ऐसे में भीड़ से अलग होना जरूरी है. यहां ऐसी ही कुछ लाइफ स्किल्स (Life Skills) का जिक्र किया जा रहा है जो महिलाओं के लिए करियर में खासतौर से फायदेमंद शामिल होंगी. इसी बारे में आलेख फाउंडेशन की CEO रैनी जोय से बात की तो उन्होंने बताया कि लड़कियों के लिए कौनसी स्किल्स बेहद जरूरी होती हैं.
पीटीएम में क्या पूछना चाहिए? पैरेंटिंग एक्सपर्ट ने कहा PTM में टीचर से जरूर पूछें ये 7 सवाल
लड़कियों को कौनसी स्किल्स जरूर आनी चाहिए
पहली स्किल - हर लड़की का आत्मनिर्भर होना जरूरी है. उसे ऐसी स्किन आनी चाहिए जिससे वह आजीविका कमा सके.
दूसरी स्किल - पढ़ा-लिखा होना जरूरी है. अपनी शिक्षा पूरी हो जाए तो फिर जीवन में जो कुछ चाहे बना जा सकता है.
तीसरी स्किल - आगे की सोचने वाला होना बेहद जरूरी है. अगर व्यक्ति आगे की सोचकर चलने वाली स्किल खुद में ले आए तो सफलता हाथ जरूर लगती है.
नौकरी के लिए कौनसी स्किल्स आनी चाहिए- ऐसी कुछ स्किल्स हैं जो नौकरी देने वाला एंप्लायर अपने एंप्लोई में जरूर ढूंढता है. ऐसे में लड़कियों को भी अच्छी नौकरी पाने के लिए कुछ स्किल्स पर काम जरूर करना चाहिए.
- कम्यूनिकेशन स्किल्स (Communication Skills) का बेहतर होना जरूरी है. बात करने का सलीका होगा और अपनी बात साफ और कम शब्दों में कहने की क्षमता होगी तो अपनी टीम का प्रतिनिधित्व बेहतर तरह से किया जा सकता है.
- लीडरशिप स्किल्स होना भी बेहद जरूरी है. इस स्किल से ही हर प्रोजेक्ट में अपनी टीम को लीड किया जा सकता है.
- जिस फील्ड में काम किया जा रहा है उससे जुड़ी स्किल्स होना बेहद जरूरी है. प्रोफेशनल स्किल्स को सीखा भी जा सकता है.
- सीखने की चाह और जल्दी सबकुछ सीखने की कला व्यक्ति को आगे तक लेकर जाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं