Skin Care: त्वचा से जुड़ी सबसे ज्यादा दिक्कतें चेहरे पर होती हैं जिसका बड़ा कारण चेहरे की त्वचा का ज्यादातर धूप, धूल और मिट्टी की चपेट में रहना होता है. वहीं, चेहरे पर कई कारणों से दाग-धब्बे (Dark Spots) भी निकल आते हैं जो आसानी से नहीं हटते हैं. अगर आपके चेहरे पर भी दाग-धब्बे हैं और झाइयां (Pigmentation) नजर आने लगी हैं तो यहां ऐसे फेस पैक्स बनाने का तरीका दिया जा रहा है जो आपकी स्किन को इन धब्बों से छुटाकारा दिलाने में मदद करते हैं. जानिए घर की ही आम चीजों से किस तरह बनाएं डार्क स्पॉट्स कम करने वाले फेस पैक्स.
दाग-धब्बे हल्के करने के लिए फेस पैक्स | Face Packs For Dark Spots
हल्दी और शहददाग-धब्बे छुड़ाने में हल्दी और शहद का यह फेस पैक बेहद अच्छा असर दिखाता है. इस फेस पैक से स्किन की और भी कई दिक्कतें दूर हो सकती हैं. हल्दी (Haldi) के औषधीय गुण स्किन से टैनिंग के धब्बे भी हटाते हैं. फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच शहद में 2 चुटकीभर हल्दी मिला लें. इस फेस पैक को आप सिर्फ डार्क स्पॉट्स पर भी लगा सकते हैं या पूरे चेहरे पर भी. इसे 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा अच्छे से धो लें. इस फेस पैक को हफ्ते में एक बार लगाया जा सकता है.
दही और ओट्स का यह फेस पैक पिग्मेंटेशन पर अच्छा असर दिखाता है. इस फेस पैक (Face Pack) से चेहरा एक्सफोलिएट भी होता है और मॉइश्चराइज भी. इस फेस पैक को पूरे चेहरे की डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए भी लगाया जा सकता है. फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में बराबर मात्रा में दही और ओट्स का पाउडर मिला लें. इस पेस्ट को चेहरे पर आधा घंटा लगाकर रखने के बाद धो लें. चेहरे पर इस फेस पैक का असर कमाल का नजर आता है.
बेसन और टमाटरघर में बेसन से कई तरह के उबटन और फेस पैक्स (Besan Face Pack) तैयार किए जा सकते हैं. कटोरी लेकर उसमें बेसन, टमाटर का गूदा और एलोवेरा जैल मिला लें. इस फेस पैक को चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगाएं. इससे स्किन साफ होती है और धब्बे हल्के होते हैं, साथ ही स्किन को नमी भी मिल जाती है. चेहरे पर इस फेस पैक को 15 से 20 मिनट ही लगाकर रखें और फिर धो लें. हफ्ते में एक से 2 बार इस फेस पैक को लगाया जा सकता है.
चिपचिपे बालों को रोज-रोज नहीं चाहतीं धोना, तो इन 4 नेचुरल क्लेंजर से कर सकती हैं साफ
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
दिशा पटानी, मौनी रॉय, सुज़ैन-अर्सलान को अंशुल गर्ग के बर्थडे पार्टी में किया गया स्पॉटNDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं