विज्ञापन
This Article is From May 10, 2023

गर्मियों में चाहती हैं त्वचा दिखे निखरी तो खीरे के ये 5 फेस पैक लगाकर देख सकती हैं आप, स्किन चमक उठेगी

Cucumber Face Packs: गर्मियों में खीरे के फायदे देखकर उसे खानपान में तो खूब शामिल किया ही जाता है, आप इसे स्किन केयर का हिस्सा भी बना सकती हैं. जानिए कैसे बनाते हैं खीरे के फेस पैक्स.  

गर्मियों में चाहती हैं त्वचा दिखे निखरी तो खीरे के ये 5 फेस पैक लगाकर देख सकती हैं आप, स्किन चमक उठेगी
Glowing Skin Face Pack: त्वचा के लिए बेहद अच्छे हैं खीरे के फेस पैक्स. 

Skin Care: खीरा स्किन के लिए अच्छे साबित होने वाले गुणों का पावरहाउस होता है. इसमें विटामिन ए, विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो स्किन को निखारते भी हैं, फ्रेश भी रखते हैं और टैनिंग जैसी दिक्कतें दूर करने में भी असरदार हैं. खीरे (Cucumber) को सादा भी चेहरे पर लगाया जाता है. इसके स्लाइसेस आंखों के नीचे पड़े काले घेरों को कम करते हैं. वहीं, आप घर पर बेहद आसानी से खीरे के फेस पैक्स (Cucumber Face Packs) बनाकर भी लगा सकती हैं. 

चिपचिपे बालों को रोज-रोज नहीं चाहतीं धोना, तो इन 4 नेचुरल क्लेंजर से कर सकती हैं साफ 

खीरे के फेस पैक्स | Cucumber Face Packs 

खीरा और टमाटर 

निखरी त्वचा पाने के लिए इस फेस पैक को बनाकर लगाया जा सकता है. इसे बनाने के लिए टमाटर के गूदे में खीरे को काटकर मिलाएं और पीस लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगभग आधा घंटा लगाए रखने के बाद धो लें. स्किन से दाग-धब्बे और धूप से हुई टैनिंग (Sun Tanning) को हटाने में भी यह फेस पैक अच्छा असर दिखाता है. 

Mother's Day: मां-बेटी होती हैं एक दूसरे की जान, कुछ इस तरह अपना रिश्ता और मजबूत बना सकती हैं आप 

खीरा और दही 

चेहरे पर दही और खीरे का यह फेस पैक भी लगाया जा सकता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए खीरे को पीसकर दही में मिलाएं और चेहरे पर लगा लें. इस फेस पैक को 20 से 25 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. स्किन को मुलायम और कोमल बनाने में यह फेस पैक काम आता है. 

klso5ih8
खीरा और दूध 

दूध और खीरे का नाम एकसाथ आपने कम ही सुना होगा. खाने का तो पता नहीं लेकिन चेहरे पर लगाने के लिए खीरे और दूध का मिश्रण बेहद अच्छा साबित होता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 से 3 खीरे के टुकड़े लें और उनमें पुदीने के कुछ पत्ते डालकर पीस लें. इस मिश्रण में हल्का सा दूध मिलाएं और चेहरे पर इस तैयार फेस पैक को लगा लें. 15 से 20 मिनट बाद आप चेहरा धो सकते हैं. 

खीरा और एलोवेरा 

चेहरे को ताजगी और चमक देने के लिए इस फेस मास्क को बनाकर लगाएं. फेस मास्क बनाने के लिए खीरे और एलोवेरा (Aloe Vera) को बराबर मात्रा में मिला लें. खीरे का रस भी एलोवेरा जैल में मिलाकर लगाया जा सकता है. इसे मिक्स करें और चेहरे पर 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. चेहरा निखर जाएगा. 

dftif4u
खीरा और बेसन 

मैल या डेड स्किन सेल्स को चेहरे से हटाने के लिए इस फेस पैक को बनाकर लगाएं. एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन (Besanऔर 2 से 3 चम्मच खीरे का रस मिलाएं. इसे स्मूद पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और 20 से 25 मिनट बाद चेहरा धो लें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

दिशा पटानी, मौनी रॉय, सुज़ैन-अर्सलान को अंशुल गर्ग के बर्थडे पार्टी में किया गया स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com