सही फिटिंग और कम्फर्ट के जूते खरीदने में होती है दिक्कत, तो Shoes खरीदते समय हमेशा ध्यान रखें ये 10 बातें

How To Buy Shoes: कई बार दुकान से पहनकर देखने के बाद भी हम गलत जूते उठा लाते हैं. यहां जानिए सही फिट और कम्फर्ट वाले जूते कैसे खरीदे जा सकते हैं. 

सही फिटिंग और कम्फर्ट के जूते खरीदने में होती है दिक्कत, तो Shoes खरीदते समय हमेशा ध्यान रखें ये 10 बातें

Shoes Buying Tips: इस तरह खरीदें सही साइज के जूते. 

Shopping Tips: जूते हमारी पूरी पर्सनालिटी का बड़ा हिस्सा होने के साथ-साथ हमारे कम्फर्ट में भी भूमिका निभाते हैं. जूता छोटा-बड़ा हो या कम्फर्टेबल ना हो तो एक से ज्यादा बार नहीं पहने जाता. जूते आमतौर पर महंगे भी आते हैं ऐसे में हर दूसरे दिन नये जूते भी नहीं खरीदे जा सकते. वहीं, एक ही साइज के दो अलग ब्रैंड्स के जूते की फिटिंग (Shoe Fit) एकदूसरे से अलग हो सकती है. इसलिए बेहद जरूरी है कि सोच-समझकर और अच्छे ले जांचने के बाद ही जूते (Shoes) खरीदे जाएं. यहां जानिए सही जूते खरीदने के लिए किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है. 

चेहरे पर इन 4 तरह से लगा लिया बेसन तो बेजान त्वचा में भी आ जाएगी जान, जानिए Besan से फेस पैक बनाने का तरीका

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सही जूते कैसे खरीदें | How To Buy Right Shoes 

  1. सबसे पहले देखें कि जूते का साइज आपके शू साइज (Shoe Size) के बराबर ही हो और साथ ही जूते का आकार आपके पैर के आकार से मिलता-जुलता हो. इससे सुनिश्चित होता है कि जूता आपके साइज का ही है. 
  2. जूते के अंदर और बाहर के मटीरियल को भी देखें. जूतों का मटीरियल ऐसा होना चाहिए जो आपके आपके पैरों पर चुभने वाला ना हो. 
  3. जिस जूते को खरीद रहे हैं उसके सोल्स को ध्यान से हाथ लगाकर देखें. सोल्स मोटे और गद्देदार होने चाहिए ताकि आपके पैरों में जूते का ढांचा ना चुभे. 
  4. जूते खरीदते समय पैरों का साइज तो देखें लेकिन तवज्जुह जूते की फिटिंग को दें. अगर एक साइज छोटा या बड़ा जूता आपके पैरों पर एकदम कम्फर्टेबल लग रहा है जो उसे ही खरीदें. 
  5. दोनों पैरों के साइज को ध्यान से देखें. अगर एक पैर हल्का सा भी बड़ा दिखे तो उसी पैर के साइज का जूता लें. 
  6. जूते पहनकर चलकर देखें. अगर चलते हुए पैर जूतों से बाहर निकल रहा हो तो यह जूता सही फिटिंग का नहीं है. 
  7. आपके पैरों की सबसे बड़ी उंगली से कम से कम 2 उंगली जितना स्पेस जूते के अंदर होना चाहिए. 
  8. जुराब पहनकर जूते ट्राई करें. इससे बाद में जुराबों के साथ जूते पहनने पर अनकंफर्टेबल फील नहीं होता और फिट भी सही दिखता है. 
  9. जूते के अंदर किसी तरह का टैग या एक्सट्रा कपड़ा लगा हो तो यह सुनिश्चित कर लें कि बाद में वो आपके पैर पर नहीं चुभेगा. 
  10. जूतों की खरीदारी (Shopping) का सबसे सही समय है दोपहर. शाम तक पैर दिनभर घूमते-घूमते हल्के फूल जाते हैं और सुबह एकदम सामान्य रहते हैं. दोपहर में लिए गए जूतों की फिटिंग सबसे अच्छी आती है.