
Relationship Tips: प्यार में पड़ना बहुत आसान है लेकिन किसी रिश्ते को निभाना उतना ही मुश्किल होता है. कई बार लोग बिना खुद को समझें रिश्ते में आने की जल्दबाजी कर बैठते हैं या केवल फिजिकल अट्रैक्शन को प्यार समझकर रिश्ते की हामी भर देते हैं, जिससे फिर उन्हें आगे चलकर परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कोई भी नया रिश्ता शुरू करने से पहले ये जान लेना जरूरी है कि आप इसके लिए पूरी तरह रेडी हैं भी या नहीं.
कैसे करें पता?
इसके लिए रिलेशनशिप एक्सपर्ट और मीडिया पर्सनालिटी किम्बर्ली मोफिट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है. किम्बर्ली अक्सर अपने इंस्टा हैंडल पर डेटिंग और रिश्तों से जुड़ी टिप्स शेयर करती रहती हैं. इसी कड़ी में उन्होंने 10 ऐसे साइन बताएं हैं, जो आपको ये पता करने में मदद कर सकते हैं कि आप किसी रिश्ते में कदम रखने के लिए तैयार हैं या नहीं. आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
Ayurvedic Nutritionist ने बताया बालों को घना बनाने का नुस्खा, कहा बस 3 हफ्तों में दिखने लगेगा फर्क
ये साइन बताते हैं, अभी रिश्ते के लिए तैयार नहीं हैं आप-
- रिलेशनशिप एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर आप प्यार को सिर्फ एक 'परफेक्ट फीलिंग' मानते हैं, या आपको लगता है कि रिश्ते में आने के बाद आपको हमेशा अच्छा और परफेक्ट महसूस होना चाहिए, तो आप अभी तैयार नहीं हैं. प्यार सिर्फ अच्छा महसूस करने का नाम नहीं है, बल्कि ये एक जिम्मेदारी और समझौते की बात भी है. जब आपको लगे कि आप जिम्मेदारी उठाने और समझौता करने के लिए तैयार हैं, केवल तब ही किसी रिश्ते में कदम रखें.
- अगर आप अपने डर और इनसिक्योरिटी का बोझ अपने पार्टनर पर डालते हैं, तो आप तैयार नहीं हैं. आसान शब्दों में कहें, तो अगर आपको ट्रस्ट इश्यू है और आप उन्हें खुद सुलझाने की बजाय उनका भोज अपने पार्टनर पर डाल रहे हैं, तो ये सही नहीं है.
- अगर आपके करीबी दोस्त कह रहे हैं कि आप अभी तैयार नहीं हैं, तो हो सकता है कि वे सही हों. कभी-कभी दूसरों को हमारे बारे में वो चीजें दिखती हैं, जो हमें खुद नहीं दिख पाते हैं.
- अगर आप बदलाव से डरते हैं, तो आप तैयार नहीं हैं. रिश्ता निभाने के लिए थोड़ा झुकना और समझौता करना पड़ता है. अगर आप अपनी आदतें बिल्कुल नहीं बदल सकते, तो मुश्किल हो सकती है.
- अगर आप किसी को पास लाकर फिर उन्हें खुद से दूर कर देते हैं, तो आप तैयार नहीं हैं. आसान भाषा में कहें, तो जब तक चीजें नई और रोमांचक लगती हैं, तब तक आप खुश रहते हैं, लेकिन जैसे ही किसी की कमियां दिखने लगती हैं, तो आप उनसे भागने लगते हैं.
- अगर आप झगड़ा होने पर या तो चुप हो जाते हैं या गुस्से से फट पड़ते हैं, तो आप तैयार नहीं हैं. रिश्ते में बहस होगी, लेकिन इसे सुलझाने के लिए आपको शांत और समझदार बनना होगा.
- अगर आप सिर्फ अपनी सुविधा देखते हैं और सामने वाले की भावनाओं का ख्याल नहीं रखते, तो आप तैयार नहीं हैं. रिश्ते में एक-दूसरे को समझना और परवाह करना जरूरी है.
- अगर आप अपने एक्स की जगह किसी और को लाने की कोशिश कर रहे हैं, तो आप तैयार नहीं हैं. आपको नए इंसान को वैसे ही अपनाना होगा जैसे वे हैं, न कि उन्हें अपने पुराने रिश्ते से तुलना करनी चाहिए.
- अगर आप अपने इमोशनल प्रॉब्लम्स को खुद हल करने के बजाय किसी और से हल करवाना चाहते हैं, तो आप तैयार नहीं हैं. रिश्ते में दो मजबूत लोग होते हैं, न कि एक जो हमेशा दूसरे पर निर्भर रहे.
- इन सब से अलग अगर आप खुलकर अपनी भावनाओं के बारे में बात नहीं कर सकते, तो आप तैयार नहीं हैं. रिश्ता ईमानदारी और खुलेपन पर चलता है, अगर आप अपनी फीलिंग्स शेयर नहीं कर सकते, तो रिश्ता मजबूत नहीं होगा.
रिलेशनशिप एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर इनमें से कई बातें आप पर लागू होती हैं, तो अभी आपको खुद पर काम करने की जरूरत है. पहले खुद को समझें, फिर किसी भी रिश्ते में आगे बढ़ने का फैसला लें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं