UPSC Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा (IES/ISS) परीक्षा 2022 का अंतिम रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा मुख्य लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे, वह यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं. आयोग ने परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी किए हैं. इस भर्ती परीक्षा में भारतीय आर्थिक सेवा के लिए 23 और भारतीय सांख्यिकी सेवा के लिए 29 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं.
यूपीएससी आईईएस, आईएसएस 2022 का फाइनल रिजल्ट (UPSC IES, ISS 2022 final result) जून में आयोजित भारतीय आर्थिक सेवा (Indian Economic Service) / भारतीय सांख्यिकीय सेवा परीक्षा, 2022 (Indian Statistical Service Exam 2022) की लिखित परीक्षा और दिसंबर में पर्सनैलिटी टेस्ट (साक्षात्कार) के परिणामों के आधार पर किया गया है.
मेरिट लिस्ट (merit list) में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम शामिल हैं. उम्मीदवारों के अंक परिणाम के प्रकाशन की तारीख से पंद्रह दिनों के भीतर वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे. बता दें कि यूपीएससी (UPSC) इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 53 रिक्तियों को भरेगा, जिनमें से 24 रिक्तियां भारतीय आर्थिक सेवा के लिए और 29 भारतीय सांख्यिकी सेवा के लिए हैं.
SSC CPO 2022 Results: ssc.nic.in पर जारी हुआ एसएससी सीपीओ का रिजल्ट और कट-ऑफ
यूपीएससी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "उन उम्मीदवारों को नियुक्ति का प्रस्ताव जारी नहीं किया जाएगा, जिनका परिणाम अनंतिम रखा गया है, जब तक आयोग ऐसे उम्मीदवारों से प्राप्त मूल दस्तावेजों की पुष्टि नहीं करता है और जब तक इन उम्मीदवारों की अनंतिम स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती है."
GATE 2023 एडमिट कार्ड पर बड़ी अपडेट, gate.iitk.ac.in पर इस तारीख को होंगे जारी
UPSC IES, ISS Final Result 2022: ऐसे चेक करें
1.सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
2.होमपेज पर इंडियन इकोनॉमिक सर्विसेज, इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विसेज फाइनल रिजल्ट के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
3.एक पीडीएफ खुलेगी, अपना रोल नंबर या नाम खोजें.
4.पीडीएफ डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भों के लिए सहेजें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं