SSC CPO 2022 Results: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs) के नतीजे 2022 घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ परीक्षा 2022 (पेपर- I) में उप-निरीक्षकों की भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा में भाग लिया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से एसएससी सीपीओ रिजल्ट 2022 डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 68364 उम्मीदवारों का चयन किया गया है, जिसमें 63945 पुरुष और 4419 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. रिजल्ट के साथ ही आयोग ने पुरुष और महिला उम्मीदवारों को कटऑफ भी जारी की गई है. आयोग ने 9 नवंबर से 11 नवंबर, 2022 तक दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में उप-निरीक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया था.
आयोग एसएससी सीपीओ 2022 पास और फेल दोनों उम्मीदवारों के मार्क्स और फाइनल आंसर-की को 3 जनवरी से 18 जनवरी, 2023 तक अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेगी.
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट (पीईटी/पीएसटी) के लिए बुलाया जाएगा, जो सीएपीएफ द्वारा आयोजित की जाएगी. पीईटी, पीएसटी का शेड्यूल आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा जारी किया जाएगा.
SSC CPO cut-off: पुरुष उम्मीदवारों की कटऑफ
वर्ग कटऑफ
एससी 79.31890
एसटी 78.13852
ईएसएम 40.00000
ओबीसी 102.96030
ईडब्ल्यूएस 103.97465
यूआर 115.04762
NEET UG Counselling 2022: स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए रिपोर्टिंग प्रक्रिया आज हो जाएगी बंद
SSC CPO cut-off: महिला उम्मीदवारों की कटऑफ
वर्ग कटऑफ
एससी 95.73677
एसटी 88.60575
ईएसएम 118.22259
ओबीसी 118.22259
ईडब्ल्यूएस 120.67484
यूआर 126.29644
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं