विज्ञापन

UPSC NDA 2 Admit Card: 1 सितंबर को एनडीए 2 की परीक्षा, एडमिट कार्ड, एग्जाम पैटर्न के साथ जानिए सिलेबस पर लेटेस्ट अपडेट 

NDA 2 Exam: एनडीए में जाने का सपना हर नौजवान का होता है. हर साल यूपीएससी द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इस साल यह परीक्षा 1 सितंबर को आयोजित की जाएगी, जिसमें लाख बच्चे भाग लेंगे. इस परीक्षा का सिलेबस 12वीं लेवल का होता है, मसलन 12वीं की परीक्षा ईमानदारी से पढ़ी है, तो इसे आसानी से पास किया जा सकता है.

UPSC NDA 2 Admit Card: 1 सितंबर को एनडीए 2 की परीक्षा, एडमिट कार्ड, एग्जाम पैटर्न के साथ जानिए सिलेबस पर लेटेस्ट अपडेट 
UPSC NDA 2 Admit Card: 1 सितंबर को एनडीए 2 की परीक्षा
नई दिल्ली:

UPSC Admit Card 2024: एनडीए यानी नेशनल डिफेंस एकेडमिक के लिए अप्लाई कर चुके लाखों छात्र बेसब्री से यूपीएससी एनडीए एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से यूपीएससी एनडीए 2 एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होगा. ट्रेंड की बात करें तो यूपीएससी एनडीए एडमिट कार्ड 2024 अगस्त के अंतिम सप्ताह में जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने एनडीए 2 की परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. 

SSC MTS 2024: एसएससी ने मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार भर्ती परीक्षा के लिए जारी किया अहम नोटिस

एनडीए में कैसे होता है चयन 

यूपीएससी नेशनल डिफेंस एकेडमिक के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, एसएसबी इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षा के जरिए करता है. लिखित परीक्षा पास करने वाले एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, जिसमें साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप टास्क के साथ पर्सनल इंटरव्यू भी शामिल होता है. 

दो शिफ्ट में परीक्षा

इस साल एनडीए 2 परीक्षा 1 सितंबर को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी.वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक चलेगी. 

BPSC टीआरई 3.0 भर्ती परीक्षा 2024 की ओएमआर शीट जारी, आंसर-की जल्द, इस तारीख तक संभव

एनडीए की परीक्षा का प्रारूप

एनडीए 2 की परीक्षा पैर्टन की बात करें तो परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी. परीक्षा में दो पेपर होंगे- मैथ और जनरल एबिलिटी टेस्ट. मैथमेटिक्स सेक्शन 300 अंकों के लिए होगा, जिसमें कुल 150 प्रश्न होंगे. प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को ढाई घंटे का समय मिलेगा. वहीं जनरल एबिलिटी टेस्ट का पेपर 600 अंकों के लिए होगी, जिसमें कुल 150 प्रश्न होंगे. इसमें इंग्लिश से 200 अंक और जनरल नॉलेज से 400 अंक के लिए प्रश्न होंगे.पेपर हल करने के लिए ढाई घंटे का समय मिलेगा. 

JSSC CGL Re-Exam Date 2024: जेएसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल री-एग्जाम की तारीख घोषित,  न्यू एग्जाम शेड्यूल यहां से करें चेक

एनडीए का सिलेबस 12वीं लेवल का

एनडीए 2 की परीक्षा 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए होता है. इसलिए इस परीक्षा का सिलबेस 12वीं स्टैंडर्ड का होता है. मैथमेटिक्स सेक्शन में 12वीं लेवल का अलजेब्रा, ट्रिग्नोमेट्री, कैलकुलस से प्रश्न होते हैं. वहीं इंग्लिश पेपर में ग्रामर, वोकेबलरी, कॉम्प्रिहेंशन और जनरल नॉलेज सेक्शन में फिजिक्स, केमिस्ट्री, जनरल साइंस, हिस्ट्री, जियोग्राफी और करंट अफेयर्स से 12वीं लेवल के प्रश्न होते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Indian Bank Recruitment 2024: इंडियन बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर के 300 पद पर निकाली भर्ती, सैलरी होगी 85, 920 रुपये
UPSC NDA 2 Admit Card: 1 सितंबर को एनडीए 2 की परीक्षा, एडमिट कार्ड, एग्जाम पैटर्न के साथ जानिए सिलेबस पर लेटेस्ट अपडेट 
BPSC Vacancies 2024: बिहार लोक सेवा आयोग निकालने जा रहा है लाखों वैकेन्सी - जानें सभी डिटेल
Next Article
BPSC Vacancies 2024: बिहार लोक सेवा आयोग निकालने जा रहा है लाखों वैकेन्सी - जानें सभी डिटेल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com