JSSC CGL Re-Exam Date 2024: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने जेएसएससी सीजीएल री-एग्जाम की डेट घोषित कर दी है. अब जेएसएससी सीजीएल लिखित परीक्षा 21 और 22 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने झारखंड कंबाइड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से जेएसएससी सीजीएल री-एग्जाम शेड्यूल के चेक कर सकते हैं. बीते दिनों जेएसएससी ने किन्हीं कारणों से यह परीक्षा स्थगित कर दी थी.
दो हजार से अधिक पद
जेएसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2024 के जरिए असिस्टेंट ब्यूरो ऑफिसर, ब्लॉक सप्लाई ऑफिसर, जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट और प्लानिंग असिस्टेंट के कुल 2017 पदों को भरा जाएगा.
21 और 22 सितंबर को परीक्षा
जेएसएससी सीजीएल लिखित परीक्षा 21 और 22 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. इसमें तीन पेपर होंगे यानी पेपर I, II और III. इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे. सभी प्रश्न इंग्लिश और हिंदी दोनों लैंग्वेज में होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को तीन अंक जबकि गलत उत्तर के लिए एक अंक कटेंगे. प्रत्येक पेपर 2 घंटे यानी 120 मिनट के लिए होगा.
जेएसएससी सीजीएल पेपर पैटर्न
जेएसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा में पेपर I क्वालीफाइंग नेचर का होगा. यह कुल 360 अंकों के लिए होगा, जिसमें 120 ऑब्जेक्टव सवाल पूछे जाएंगे. इसमें हिंदी लैंग्वेज और इंग्लिश लैंग्वेज से 60-60 प्रश्न होंगे. पेपर II रीजनल लैंग्वेज या उम्मीदवारों द्वारा चयनित लैंग्वेज से होगा. यह परीक्षा 300 अंकों के लिए होगी, जिसमें 100 मल्टीपल चॉइस वाले प्रश्न होंगे. वहीं पेपर III में 150 एमसीक्यू प्रश्न होंगे. यह पेपर कुल 50 अंकों के लिए होगा, जिसमें जनरल साइंस से 20 और जनरल स्टडीज से 30 प्रश्न , रीजनिंग एंड मेंटल एबिलिटी से 20, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 20 प्रश्न, जनरल नॉलेज ऑफ झारखंड से 40 और कंप्यूटर से 20 प्रश्न होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं