UPSC Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. यूपीएससी ने सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन फॉर्म जमा करना होगा. यूपीएससी भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 8 अक्टूबर 2024 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
UPSC Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगीः 18 सितंबर 2024 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 8 अक्टूबर 2024 को शाम 6 बजे तक
UPSC Recruitment 2024: पदों की कुल संख्या
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 232 पदों को भरा जाना है. ये भर्तियां सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर्स के पदों पर की जाएंगी.
UPSC Recruitment 2024: जरूरी योग्यता और उम्र
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 1995 से पहले तथा 1 जनवरी 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए.
UPSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
यूपीएससी भर्ती 2024 के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि महिला वर्ग, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देने से छूट होगी. आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में पैसे जमा करके या वीज़ा/मास्टर कार्ड / क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान या किसी भी बैंक के इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके देना होगा.
UPSC Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार के चयन में विभिन्न चरण शामिल हैं. पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा चरण मुख्य परीक्षा और तीसरा चरण इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट को होगा. अभ्यर्थियों को बता दें कि वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नपत्रों में गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग होगी. यूपीएससी ईएसई 2025 परीक्षा अगले साल 9 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग हर साल यूपीएससी ईएसई का आयोजन करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं