UPSC Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केबिन सेफ्टी इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. यूपीएससी भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 40 वर्ष तय की गई है. इस पद के लिए आवेदन करने के लिए बैचलर डिग्री का होना जरूरी है, साथ ही नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के रूप में न्यूनतम एक साल का अनुभव भी होना चाहिए. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
UPSC Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण
यूपीएससी ने केबिन सेफ्टी इंस्पेक्टर के पद के लिए कुशल और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए कुल 15 सीटें हैं, जिसमें यूआर के लिए 6, ईडब्ल्यूएस के लिए 1, ओबीसी के लिए 5, एससी के लिए 2, एसटी के लिए 1 और पीडब्ल्यूडी के लिए 1 पद शामिल हैं.
UPSC Recruitment 2024: जरूरी योग्यता
यूपीएससी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार केबिन सेफ्टी इंस्पेक्टर पद के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए. उम्मीदवार के पास केबिन क्रू के रूप में 10 साल का अनुभव होने के साथ वर्तमान में केबिन क्रू के रूप में कार्यरत हो.
वांछनीय योग्यता में बैचलर डिग्री के साथ उम्मीदवार के पास नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा अनुमोदित सुरक्षा और आपातकालीन प्रक्रिया (SEP) इंस्ट्रक्टर के रूप में कम से कम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
UPSC Recruitment 2024: इंटरव्यू से होगा चयन
यूपीएससी ने केबिन सेफ्टी इंस्पेक्टर के कुल 15 पदों पर भर्ती निकाली है. चयनित उम्मीदवारों के लिए प्रोबेशन पीरियड कुल दो साल के लिए होगा.
UPSC Recruitment 2024: प्रति माह सैलरी
आयोग इन पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती इंटरव्यू के जरिए करेगा. चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 67700 और 208700 रुपये सैलरी दी जाएगी.
BPSC Vacancies 2024: बिहार लोक सेवा आयोग निकालने जा रहा है लाखों वैकेन्सी - जानें सभी डिटेल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं