UPSC Recruitment 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने स्वास्थ्य मंत्रालय, पर्यटन मंत्रालय और जल शक्ति मंत्रालय में रिक्तियों की घोषणा की है. इन भर्तीयों के लिए यूपीएससी द्वारा निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवार यूपीएससी की वेबसाइट पर भर्ती के लिए एप्लिकेशन फॉर्म ऑनलाइन 3 दिसंबर तक भरकर जमा कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद उम्मीदवार इसे प्रिंट कर सकते हैं और आवेदन फॉर्म प्रिंट करने का विकल्प 4 दिसंबर तक उपलब्ध होगा.
उम्मीदवारों को 25 रुपये की फीस का भुगतान या तो एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद करना होगा या एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा या मास्टर क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके करना होगा. एससी, एसटी, पीएच और महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.
UPSC Recruitment 2020: ये है भर्ती से जुड़ी जानकारी
- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ ग्रेड III: 17 वैकेंसी
- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में सहायक प्रोफेसर या वरिष्ठ शिक्षक: 1 वैकेंसी
- फरक्का बैराज परियोजना, जल संसाधन विभाग, नदी विकास और गंगा कायाकल्प, जल शक्ति मंत्रालय में मेडिकल ऑफिसर: 2 वैकेंसी
- फरक्का बैराज परियोजना, जल संसाधन विभाग, नदी विकास और गंगा कायाकल्प, जल शक्ति मंत्रालय में स्टाफ नर्स: 2 वैकेंसी
- पर्यटन मंत्रालय में सहायक निदेशक: 13 वैकेंसी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं