विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2024

UPSC Prelims परीक्षा में बचे हैं मात्र 91 दिन, IAS कृतिका मिश्रा के टिप्स, सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करने में आएंगे काम

UPSC Exam Tips: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विस परीक्षा, देश-दुनिया की सबसे कठिनम परीक्षाओं में से एक है. अगर आप भी इस साल यूपीएससी की इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं तो यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 टॉपर आईएएस (IAS) कृतिका मिश्रा के ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं. 

UPSC Prelims परीक्षा में बचे हैं मात्र 91 दिन, IAS कृतिका मिश्रा के टिप्स, सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करने में आएंगे काम
UPSC Prelims परीक्षा में बचे हैं मात्र 91 दिन, IAS कृतिका मिश्रा के टिप्स
नई दिल्ली:

UPSC Exam Tips: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विस परीक्षा, देश-दुनिया की सबसे कठिनम परीक्षाओं में से एक है. हर साल लाखों उम्मीदवारों आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) बनने की चाह में इस परीक्षा में भाग लेते हैं. लेकिन चंद भाग्यशाली उम्मीदवार ही यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा (UPSC CSE) को पास कर पता हैं. इस साल यह परीक्षा मई महीने में होनी है, यानी यूपीएससी सीएसई 2024 होने में अभी तीन महीने बाकी हैं. अगर आप भी इस साल यूपीएससी की इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं तो यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 टॉपर आईएएस (IAS) कृतिका मिश्रा के ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं. 

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 टॉपर आईएएस (IAS) कृतिका मिश्रा ने यूपीएससी एस्पिरेंट्स के लिए किताबों की एक लिस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स 'एक्स' पर शेयर की है. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि इन पुस्तकों से यूपीएससी प्रीलिम्स की तैयारी में मदद मिलेगी. हालांकि इसके साथ ये भी लिखा कि किताबों की ये सूची न तो अंतिम है और ना ही सबसे अच्छी. इसलिए जहां से स्रोत मिले वहीं फॉलो करें. कृतिका ने अपेन पोस्ट में लिखा, ''UPSC Prelims परीक्षा हेतु मात्र 91 दिन बचे हैं. अभ्यर्थियों हेतु Prelims परीक्षा पुस्तक सूची शेयर कर रही हूं.  ये आपकी अंतिम तैयारी को streamline करने में सहायक हो सकती है. ये पुस्तक सूची ना तो अंतिम है और ना ही सबसे अच्छी. जहां आपको स्रोत ना मिल पा रहा है, वहां इसे फॉलो कर सकते हैं और अपने अनुसार परिवर्तन भी कर सकते हैं. हिन्दी माध्यम का प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम इस वर्ष सर्वोत्तम रहे, इसी शुभकामना के साथ...
All the Best''

हिंदी मीडियम वाले छात्रों के लिए आईएएस कृतिका ने कहा कि अंग्रेजी से डरने की जरूरत नहीं है. अगर आप पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रखते हैं तो हर कोई सुनता है. आईएएस बनना है तो सीएसई के पूरे सिलेबस को कवर करें. देश-दुनिया की खबरों से लेकर जनरल अवेयरनेस की चीजों पर अपनी पकड़ मजबूत रखें. पिछले दस साल के क्यूश्चन पेपर की प्रैक्टिस करें और परीक्षा में निगेटिव मार्किंग से बचें. 

कृतिका मिश्रा उत्तर प्रदेश की कानपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने हिंदी मीडिया से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में टॉप किया था. यह उनका दूसरा अटेम्प्ड था जिसमें उन्हें 66वीं रैंक मिली थी. हालांकि कृतिका अपने पहले अटेम्पड में प्री, मेंस का पास कर इंटरव्यू राउंड तक पहुंची थी, लेकिन यूपीएससी सिविल सर्विस का इंटरव्यू क्रैक नहीं कर पाई थीं. इससे पहले आईएस सोनल गोयल ने अपनी यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम की मार्कशीट सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर शेयर की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com