नई दिल्ली:
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, श्रम और रोजगार मंत्रालय में 257 प्रवर्तन अधिकारी / लेखा अधिकारी के लिए भर्ती प्रक्रिया के लिए इंटरव्यू लिस्ट जारी कर दी है. उसी से संबंधित विस्तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ) 22 मई 2017 को या उससे पहले सबमिट किया जा सकता है. इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को चुनने के लिए आयोग ने एक पेन-पेपर आधारित भर्ती परीक्षा (RT) आयोजित की थी. पद के लिए चुने गए उम्मीदवार जम्मू और कश्मीर को छोड़कर भारत के किसी भी हिस्से में पोस्ट किए जा सकते हैं. चयनित उम्मीदवार दो साल के लिए प्रोबेशन पर होंगे.
DAF सब्मिट करने की लास्ट डेट: 22 मई, 2017
ऑनलाइन DAF का प्रिंटआउट सबमिट करने की अंतिम तिथि: 2 जून, 2017
प्रवर्तन अधिकारी पद पर भर्ती के लिए 26 फरवरी, 2017 को परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसके बाद इंटरव्यू के लिए कुल 848 उम्मीदवारों को चुना गया.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, सभी चुने हुए उम्मीदवारों को आखिर में विस्तृत आवेदन फॉर्म (डीएएफ) जमा करने की आवश्यकता होती है. DAF का लिंक ऑनलाइन भर्ती आवेदन (ORA) वेबसाइट (www.upsconline.nic.in) पर 02.05.2017 से 21.05.2017 (05:00 बजे तक) पर उपलब्ध हुआ था. परीक्षा का समय दो घंटे था और इसका माध्यम हिंदी और इंग्लिश था.
DAF सब्मिट करने की लास्ट डेट: 22 मई, 2017
ऑनलाइन DAF का प्रिंटआउट सबमिट करने की अंतिम तिथि: 2 जून, 2017
प्रवर्तन अधिकारी पद पर भर्ती के लिए 26 फरवरी, 2017 को परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसके बाद इंटरव्यू के लिए कुल 848 उम्मीदवारों को चुना गया.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, सभी चुने हुए उम्मीदवारों को आखिर में विस्तृत आवेदन फॉर्म (डीएएफ) जमा करने की आवश्यकता होती है. DAF का लिंक ऑनलाइन भर्ती आवेदन (ORA) वेबसाइट (www.upsconline.nic.in) पर 02.05.2017 से 21.05.2017 (05:00 बजे तक) पर उपलब्ध हुआ था. परीक्षा का समय दो घंटे था और इसका माध्यम हिंदी और इंग्लिश था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं