विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2023

UPSC CSE Mains 2023: सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए DAF 1 फॉर्म जारी, 19 जुलाई तक मिलेगा मौका, ऐसे भरें फॉर्म  

UPSC CSE Mains 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) जारी कर दिया है. डीएएफ फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है. 

UPSC CSE Mains 2023: सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए DAF 1 फॉर्म जारी, 19 जुलाई तक मिलेगा मौका, ऐसे भरें फॉर्म  
UPSC CSE Mains 2023: सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए DAF 1 फॉर्म जारी
नई दिल्ली:

UPSC CSE Mains 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने सिविल सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे ही सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवार यूपीएससी सीएसई मेन परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. यूपीएससी सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म 19 जुलाई शाम 6.00 बजे तक भरे जा सकते हैं. अंतिम तारीख बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकारी नहीं किया जाएगा. 

UPSC Success Story: IIM ग्रेजुएट आयुष गोयल, जिन्होंने 28 लाख रुपये की नौकरी छोड़ UPSC सिविल सर्विस में हासिल की AIR 171 रैंक

यूपीएससी सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा 28 मई को आयोजित की गई थी. यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स के नतीजे 12 जून को घोषित किए गए थे. योग्य उम्मीदवारों को डीएएफ 1 फॉर्म को भरने और जमा करने के लिए ओटीआर पोर्टल के माध्यम से लॉग इन करना होगा. बता दें कि यूपीएससी सीएसई के माध्यम से लगभग 1105 पदों को भरा जाना है. 

BPSC Teacher Bharti 2023: सर्वर डाउन होने से बीपीएससी शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया पड़ी धीमी, आयोग ने बढ़ाई आवेदन की लास्ट डेट : 10 बड़ी बातें

यूपीएससी की सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा का आयोजन 15 सितंबर को किया जाएगा. वहीं यूपीएससी सीएसई 2023 एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्र की जानकारी परीक्षा तिथि से तीन से चार सप्ताह पहले आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी.

BPSC Teachers Recruitment 2023: बिहार में शिक्षकों की बंपर भर्ती, 1 लाख 70 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती के लिए अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन 

यूपीएससी सीएसई मेन परीक्षा 2023 के लिए कैसे करें आवेदन | How to register for UPSC CSE Mains 2023

  • आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
  • 'यूपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं के लिए डीएएफ' पर जाएं और डीएएफ लिंक पर क्लिक करें.
  • अपने पंजीकरण विवरण का उपयोग करके लॉगिन करें.
  • डीएएफ फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें.
  • फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com