विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2022

UPSC CMS 2022: संघ लोक सेवा आयोग ने जारी की संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2022 की अधिसूचना, आवेदन प्रक्रिया शुरू

यूपीएससी सीएमएस परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान भी करना होगा. नोटिस के अनुसार आवेदन शुल्क 200 रूपये रखा गया है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्गों, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों से किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा.

UPSC CMS 2022:  संघ लोक सेवा आयोग ने जारी की संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2022 की अधिसूचना, आवेदन प्रक्रिया शुरू
UPSC परीक्षा कैलेंडर 2022 के अनुसार, चिकित्सा सेवा परीक्षा 17 जुलाई, 2022 को आयोजित होगी.
नई दिल्ली:

Combined Medical Services exam, 2022: संघ लोक सेवा आयोग ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2022 (Combined Medical Services exam, 2022) से जुड़ी अधिसूचना आज जारी कर दी है. जारी की गई अधिसूचना के अनुसार इस साल कुल 687 पदों पर भर्ती की जानी है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं.  यूपीएससी सीएमएस नोटिफिकेशन 2022 जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. जो कि 26 अप्रैल, 2022 तक चलने वाली है.

कौन कर सकते हैं आवेदन

संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2022 के लिए केवल वहीं  उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. जिन्होंने भारतीय चिकित्सा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस डिग्री हासिल की हो. इसके अलावा फाइनल वर्ष के छात्र भी आवेदन करने का पात्र हैं.

ये भी पढ़ें- ECIL Recruitment 2022: जूनियर टेक्निशियन के 1625 पदों पर भर्ती, चयन के लिए नहीं देनी होगी परीक्षा

उम्मीदवारों की आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्गों यानी एससी, एसटी, ओबीसी व अन्य को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

कैसे करें आवेदन

जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें https://upsconline.nic.in/mainmenu2.php लिंक पर जाना होगा. यहां पर आवेदन लिंक दिया गया होगा. उसपर क्लिक करके आप फॉर्म को भर दें. फॉर्म भरते समय केवल सही जानकारी ही भरें.

आवेदन शुल्क

यूपीएससी सीएमएस परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान भी करना होगा. नोटिस के अनुसार आवेदन शुल्क 200 रूपये रखा गया है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्गों, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों से किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा.

कब होगी परीक्षा

यूपीएससी सीएमएस एडमिट कार्ड (UPSC CMS Admit Card) 5 जुलाई 2022 तक जारी होने की उम्मीद है. वहीं यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2022 के अनुसार, चिकित्सा सेवा परीक्षा 17 जुलाई, 2022 को आयोजित की जानी है. हालांकि इस तिथि में बदलाव भी हो सकता है. यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली CMS Exam के जरिए चिकित्सा अधिकारी के पदों पर नियुक्ति की जाती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com