UPSC Combined Geo-Scientist (Preliminary) Exam 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड जियो साइंटिस्ट (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. साथ ही यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स एग्जाम 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- upsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर शाम 6 बजे तक है. ये भर्तियां केंद्रीय भूजल बोर्ड, जल शक्ति मंत्रालय, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण के लिए हैं.
UPSC Combined Geo-Scientist (Preliminary) Exam 2024: नोटिफिकेशन
पदों की संख्या
यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट भर्ती 2024 परीक्षा के जरिए कुल 56 पदों को भरा जाएगा. कैटेगरी- 1 (भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, खान मंत्रालय में पद) में 48 रिक्तियां, जियोलॉजिस्ट, ग्रुप ए (34 रिक्तियां), जियोफिजिसिस्ट, ग्रुप ए (1 रिक्ति) और केमिस्ट, ग्रुप ए (13 रिक्तियां) हैं.
यूपीएससी कंबाइट जियो साइंटिस्ट प्री एग्जाम
यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट भर्ती परीक्षा के तीन चरण हैं-प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू. यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 18 फरवीर 2024 को किया जाएगा. वहीं मुख्य परीक्षा 22 जून 2024 को आयोजित की जाएगी. प्रीलिम्स में सफल उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा दे सकेंगे. मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू व पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. अंतिम रिजल्ट इंटरव्यू व मुख्य परीक्षा के आधार पर तैयार किया जाएगा.
UPSC ESE 2024: यूपीएससी ईएसई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, 167 वैकेंसी, 30 साल वाले कर सकेंगे आवेदन
यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स परीक्षा
यह परीक्षा कुल 400 अंकों के लिए होगा. परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है. जबकि मुख्य परीक्षा 600 अंकों की होगी और पर्सनैलिटी टेस्ट 200 अंकों का.
आवेदन शुल्क
यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स परीक्षा फॉर्म को भरने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये देना होगा. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांगों को यूपीएससी की इस भर्ती के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं