UPSC ESE 2024: यूपीएससी ईएसई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, 167 वैकेंसी, 30 साल वाले कर सकेंगे आवेदन 

UPSC ESE 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी ईएसई 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. 

UPSC ESE 2024: यूपीएससी ईएसई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, 167 वैकेंसी, 30 साल वाले कर सकेंगे आवेदन 

UPSC ESE 2024: यूपीएससी ईएसई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू

नई दिल्ली:

UPSC ESE 2024 Registration: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी ईएसई 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसे में जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यूपीएससी ईएसई परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 सितंबर, 2023 तक है.  यूपीएससी ईएसई अधिसूचना के अनुसार, एप्लीकेशन फॉर्म को एडमिट करने के लिए सुधार विंडो 27 सितंबर से 3 अक्टूबर 2023 तक उपलब्ध रहेगी.

UPSC ESE 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रियाः 6 सितंबर से शुरू

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 26 सितंबर 2023 तक 

आवेदन में सुधार करने का मौकाः 27 सितंबर से 3 अक्टूबर 2023 तक 

UPSC ESE 2024: भर्तियां

संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी ईएसई 2024 भर्ती प्रक्रिया के जरिए 167 पदों को भरा जाएगा. 

SBI Recruitment 2023: एसबीआई ने पीओ के लिए निकाली बंपर वैकेंसी, 2000 पद के लिए आवेदन आज से शुरू

UPSC ESE 2024: कौन कर सकता है आवेदन 

उम्मीदवारों को किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त होनी चाहिए. परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

UPSC ESE 2024: चयन प्रक्रिया

यूपीएससी ईएसई 2024 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी 2024 को किया जाएगा. इस परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा देनी होगी.

BPSC TRE भर्ती परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों की सांसे अटकी, आयोग ने अभ्यर्थियों को डीएलएड प्रमाण-पत्र अपलोड करने का दिया आदेश

UPSC ESE 2024: आवेदन शुल्क

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यूपीएससी ईएसई 2024 के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. शुल्क का भुगतान या तो भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में पैसा भेजकर या वीज़ा/मास्टर/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान या इंटरनेट बैंकिंग द्वारा किया जा सकता है.