UPSC CDS 2 Topper Rajat Kumar: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार को यूपीएससी सीडीएस II 2023 फाइनल परीक्षा का परिणाम घोषित किया है. इस साल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के 22 वर्षीय रजत कुमार (Rajat Kumar) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस (CDS-II 2023) की परीक्षा में टॉप किया है. वहीं पवन तन्मय ने इंडियन नेवल एकेडमिक और मयंक सिंह ने एयर फोर्स एकेडमिक में टॉप किया है. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और वायु सेना अकादमी में दाखिले के लिए पात्र होंगे.
एक यात्रा से मिली प्ररेणा
कुमार का चयन भारतीय सैन्य अकादमी (IMA Dehradun) देहरादून के लिए किया गया है. उन्होंने सीडीएस परीक्षा के लिए कोई औपचारिक कोचिंग नहीं ली है. रजत शुरू से मेधावी छात्र रहे हैं. उन्होंने पिछले साल बीए की परीक्षा में 82% अंक प्राप्त करके अपने कॉलेज, गवर्नमेंट कॉलेज शाहपुर में टॉप किया था. उनकी स्कूली शिक्षा शाहपुर के केवी भनाला से हुई है. उन्होंने बताया कि साल 2019 में केवी पालमपुर की उनकी यात्रा ने उन्हें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए और प्रेरणा दी, जहां से कैप्टन विक्रम बत्रा (पीवीसी) ने अपनी वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षा पूरी की. उन्होंने कहा, ''मैंने पिछले साल सीडीएस की तैयारी शुरू की थी.''
सपना था देश सेवा का
सीडीएस II-2023 की परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल करने पर रजत ने कहा कि उन्होंने छोटी उम्र से ही सेना में जाने का सपना देखा था. उन्होंने कहा कि मेरे दादाजी भी सेना में थे और पंजाब रेजिमेंट में कार्यरत थे। मेरे एक चाचा हैं जो भारतीय सेना से सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल हैं जो मुझे मेरे लक्ष्य की ओर मार्गदर्शन करते थे.
रजत कुमार हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के शाहपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं. उनके पिता प्रदीप कुमार डाकिया हैं जबकि उनकी मां बेबी देवी गृहिणी हैं. रजत के परिजन उनकी सफलता से बेहद खुश हैं.
Govt job: इस राज्य में निकली सरकारी नौकरी, कई तरह के पदों पर बंपर भर्ती, पूरी जानकारी यहां
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं