विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2022

UPSC CAPF 2022: यूपीएससी सीएपीएफ के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 253 पदों पर आवेदन का मौका

UPSC CAPF 2022: जो उम्मीदवार सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (Central Armed Police Force) में असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

UPSC CAPF 2022: यूपीएससी सीएपीएफ के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 253 पदों पर आवेदन का मौका
यूपीएससी सीएपीएफ के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू,
नई दिल्ली:

UPSC CAPF 2022: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से यानी 20 अप्रैल 2022 से शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (Central Armed Police Force) में असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई, 2022 तक है.

बता दें कि ऑनलाइन आवेदन 17 मई से 23 मई, 2022 तक वापस लिए जा सकते हैं. इस भर्ती अभियान में कुल 253 पद भरे जाएंगे, जिनमें से बीएसएफ में 66 पद, सीआरपीएफ में 29 पद, सीआईएसएफ में 62 पद, आईटीबीपी में 14 पद और एसएसबी में 82 पद हैं. परीक्षा देने के इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल चरणों का पालन करके आधिकारिक साइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें ः OPSC recruitment 2022: जूनियर असिस्टेंट के पद पर वैकेंसी, अंतिम तिथि की जानकारी यहां पर

AIIMS Recruitment 2022: सैलरी मिलेगी 70,000 रुपये प्रति माह, 28 अप्रैल तक करें आवेदन 

Delhi University Recruitment 2022: डीयू के कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 110 पदों के लिए करें आवेदन

UPSC CAPF Exam 2022: कैसे करें रजिस्ट्रेशन 

1.यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं.

2.होमपेज पर उपलब्ध यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा 2022 लिंक पर क्लिक करें.

3.एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को उपलब्ध आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा.

4.पहले पार्ट I पंजीकरण करना होगा उसके बाद पार्ट II पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

5.अब आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

6.आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.

7. एक बार पुष्टि पृष्ठ डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates)

यूपीएससी सीएपीएफ एसी अधिसूचना जारी होने की तिथिः 20 अप्रैल, 2022

यूपीएससी सीएपीएफ एसी रजिस्ट्रेशन शुरुआत होने की तिथिः 20 अप्रैल, 2022

यूपीएससी सीएपीएफ एसी आवेदन करने की अंतिम तिथिः 10 मई, 2022

यूपीएससी सीएपीएफ एडमिट कार्ड 2022ः 20 जुलाई 2022 तक संभावित

यूपीएससी सीएपीएफ 2022 परीक्षा तिथिः 7 अगस्त, 2022

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
HPSC Civil Judge Result 2024: एचपीएससी सिविल जज मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित, 111 उम्मीदवार उत्तीर्ण, 27 के रिजल्ट Sealed
UPSC CAPF 2022: यूपीएससी सीएपीएफ के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 253 पदों पर आवेदन का मौका
खत्म हो जाएगी 9 टू 5 वाली नौकरियां, फिर लोगों का क्या होगा, LinkedIn को-फाउंडर रीड हॉफमैन ने ये कैसी भविष्यवाणी की!
Next Article
खत्म हो जाएगी 9 टू 5 वाली नौकरियां, फिर लोगों का क्या होगा, LinkedIn को-फाउंडर रीड हॉफमैन ने ये कैसी भविष्यवाणी की!
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com