UPPSC Bharti Pariksha 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने मार्च और अप्रैल में होने वाली पांच भर्ती परीक्षाओं को स्थगित किया था. ताजा अपडेट है कि यूपीपीएससी जून और जुलाई में होने वाली चार भर्ती परीक्षाओं को भी स्थगित करना पड़ेगा. कारण कि जब प्रारंभिक भर्ती परीक्षा ही नहीं हुई है तो भला मुख्य परीक्षा कैसे आयोजित की जाएगी. जून और जुलाई महीने में यूपीपीएससी द्वारा 9 जून को स्टाफ नर्स (यूनानी) या आयुर्वेदिक (पुरुष/ महिला) मुख्य परीक्षा, 19 जून को सहायक नगर नियोजक मुख्य परीक्षा, 7 जुलाई को पीसीएस मुख्य परीक्षा और 28 जुलाई को आरओ/ एआरओ मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाना है. लेकिन जब आयोग ने स्टाफ नर्स (यूनानी) या आयुर्वेदिक (पुरुष/ महिला) प्रारंभिक परीक्षा, सहायक नगर नियोजक प्रारंभिक परीक्षा और पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को ही स्थगित कर दिया है, तब इन सभी की मुख्य परीक्षाएं कैसे होंगी.
प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इस परीक्षा में वे ही उम्मीदवार भाग लेते हैं जो प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं. वहीं यूपीपीएससी की आरओ/ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा ही निरस्त कर दी गई है, तो मुख्य परीक्षा भला कैसे होगी.
SSC GD Result 2024: एसएससी जीडी का रिजल्ट जल्द, पास होने के लिए चाहिए इतने न्यूनतम प्रतिशत
दरअसल यूपीपीएससी ने 11 फरवरी को यूपीपीएससी आरओ-एआरओ यानी समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया था, लेकिन पेपर लीक की घटना के चलते यह परीक्षा निरस्त कर दी गई. इस परीक्षा के लिए दस लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. आयोग ने 17 मार्च को प्रस्तावित यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा समेत पांच भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. बता दें कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा जुलाई में होनी है, हालांकि आयोग ने अब तक इसकी कोई डेट जारी नहीं की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं