यूपी में 100 दिनों में 10 हजार से अधिक युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, CM योगी ने दिए ये निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी देना का निर्देश सभी सेवा चयन बोर्डों को दिया है.

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी देना का निर्देश सभी सेवा चयन बोर्डों को दिया है. सीएम योगी ने गुरुवार को कहा है कि सरकार ने सभी सेवा चयन बोर्डों को राज्य के 10,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान करने का निर्देश दिया है. योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि  "राज्य सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ने और उन्हें रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में सरकार ने सभी सेवा चयन बोर्डों को अगले 100 दिनों में राज्य के 10,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. 

ये भी पढ़े- Bihar Board 10th Result 2022: मैट्रिक रिजल्ट में पहले और दूसरे नंबर पर लड़कियों का कब्जा

लगातार दूसरी बार राज्य के सीएम का कार्यकाल संभालने के तुरंत बाद योगी ने पिछले सप्ताह कहा था कि उत्तर प्रदेश सरकार सार्वजनिक क्षेत्र में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी. राज्य में सरकारी नौकरी देने का फैसला इससे पहले हुई कैबिनेट की पहली बैठक में लिया गया. मुख्यमंत्री ने शनिवार को लोक भवन, लखनऊ में पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की.

इस बीच संभावना है कि योगी आदित्यनाथ सरकार 6.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का अपना पहला बजट पेश करेगी, जो कि "गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए" बीजेपी के चुनावी वादों को पूरा करने पर केंद्रित होगा.

VIDEO:पूर्वोत्तर के कई राज्यों के लिए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, AFSPA का दायरा घटाया गया


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com