Advertisement

सरकारी नौकर‍ियों पर रोक को लेकर सुरजेवाला ने बोला हमला, कहा- "यह तुगलकी फरमान"

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा, ''मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक तुगलकी फरमान जारी कर दिया है कि हरियाणा के युवाओं को एक साल तक नौकरी नहीं मिलेगी.''

Advertisement
Read Time: 5 mins
सरकारी नौकरियों को लेकर रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा की खट्टर सरकार पर हमला बोला है
नई दिल्ली:

हरियाणा में नई भर्ती पर एक साल तक कथित रोक लगाने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर हमला बोलते हुए इसे ''तुगलकी फरमान'' करार दिया.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुरजेवाला ने संवाददाताओं को बताया, ''मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक तुगलकी फरमान जारी कर दिया है कि हरियाणा के युवाओं को एक साल तक नौकरी नहीं मिलेगी.''

आपको बता दें कि खट्टर ने कथित रूप से कहा था कि कोरोनावायरस महामारी के कारण मौजूदा स्थिति को देखते हुये राज्य सरकार ने एक साल तक नई भर्ती पर रोक लगा दी है, जबकि इस साल किसी कर्मचारी को एलटीसी नहीं मिलेगा. 

Advertisement

सुरजेवाला ने दावा किया कि पिछले पांच साल में खट्टर सरकार ने नौकरियों के नाम पर युवाओं को ''लॉलीपॉप'' थमाया है और राज्य में बेरोजगारी दर बहुत अधिक हो गई है.

उन्होंने कहा कि अब भाजपा-जजपा सरकार यह नया आदेश जारी कर युवाओं के साथ घोर अन्याय कर रही है.

उन्होंने कहा, ''हरियाणा के युवा शिक्षित हैं, उनके पास क्षमता है, अगर सरकार भर्ती रोक देगी तो एक साल तक वह कहां जाएंगे. भर्ती पर रोक लगाना सरकार के असंवेदनशील रवैये को दर्शाता है.''

हरियाणा के पूर्व मंत्री ने कहा, ''हम खट्टर सरकार से पूछना चाहते हैं कि क्या वह माता-पिता की कठिनाइयों को समझ सकते हैं, जिनके शिक्षित बेटा-बेटी बेरोजगार हैं और घरों में बैठे हैं. हम सरकार से आग्रह करना चाहते हैं कि वह इस निर्णय को वापस ले.''
 

Featured Video Of The Day
Dombivali Chemical Factory Blast: डोंबिवली ब्लास्ट से तबाही, 10 लोगों की मौत, 64 घायल | NDTV India

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: