
Jharkhand Women Success Story: अक्सर आपने सुना होगा शादी के बाद जिंदगी बदल जाती है, घर परिवार और बच्चे की जिम्मेदारी के बाद नौकरी और पढ़ाई कहां हो पाता है. ज्यादातर औरतों से आपने यही सुना होगा. लेकिन इस दुनिया में कई ऐसी महिलाएं हैं जो खुद पर और मेहनत पर विश्वास रखती हैं और अपने सपनों को पूरा करने के लिए जीती हैं. ऐसी महिलाएं समाज के लिए उदाहरण हैं जो समाज में बदलाव की ओर ले जाती हैं, आज सक्सेस स्टोरी (Success Story)की सीरीज में हम बात करेंगे झारखंड के जमशेदपूर की अंकिता की जिन्होंने जेपीएससी की परीक्षा में 30वीं रैंक लाकर कमाल कर दिया.
शादी के बाद घर और बेटी को संभालते हुए पास की परीक्षा
अंकिता की जर्नी इसलिए भी असाधारण है कि क्योंकि उन्होंने घर और बेटी को संभालते हुए ये परीक्षा पास की. चलिए जानते हैं उनकी कहानी. अंकिता की शादी 2021 में हुई थी और अब उनकी 2 साल की बेटी है. बेटी को सुलाने के बाद देर रात तक पढ़ाई करती थीं. ऑनलाइन क्लासेस वह काम करते हुए हेडफोन लगाकर सुनती और पढ़ती थी. लगातार वह सालों से यूपीएससी की तैयारी कर रही थी. उनका बेस इतना मजबूत हो गया था कि अंकिता ने एक बार में ही जेपीएससी (JPSC Result) की सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली.
पति करते थे हर काम में मदद
नेटवर्क 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पति ने पूरा सपोर्ट किया. केवल घर के कामों में ही नहीं बल्कि बल्कि खाना बनाने से लेकर बेटी की देखभाल तक हर काम में दोनों साथ करते थे. अंकिता कहते हैं कि मेरे पति मेरी रीढ़ की हड्डी हैं. जब मैं पढ़ रही होती थी, वह घर संभालते थे. मेरी इस सफलता की जीत सिर्फ मेरी नहीं, हमारी है.
कोई भी लक्ष्य न नहीं है
जेपीएससी परीक्षा पास करने के बाद अंकिता को झारखंड प्रशासनिक सेवा मिली है. अंकिता कहती हैं कि अगर मन में ठान लो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता. बस निरंतरता और धैर्य चाहिए.
ये भी पढ़ें-Airport Jobs 2025: एयरपोर्ट अथॉरिटी में सीनियर असिस्टेंट की नौकरी, 30 साल तक आयु सीमा,11,0000 रुपये तक सैलरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं