SBI CBO Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार रिक्तियों के लिए अंतिम तारीख 7 नवंबर, 2022 से पहले तक आवेदन कर सकते हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में लास्ट डेट से पहले तक आवेदन कई सकते हैं. अंतिम समय में होने वाली हड़बड़ी से बचने के लिए उम्मीदवारों को जल्द से जल्द फॉर्म भर कर जमा कर देना चाहिए.
कंफ्यूज होकर नहीं, इस टिप्स को पढ़कर आसानी से चुनें अपना करियर
SBI CBO Recruitment 2022: महत्वपूर्ण जानकारी
ऑनलाइन परीक्षा 4 दिसंबर, 2022 को आयोजित होने वाली है. आवेदक नवंबर/दिसंबर में अपने कॉल लेटर डाउनलोड कर सकेंगे. भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 1422 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 1400 नियमित रिक्तियां हैं और 22 बैकलॉग रिक्तियां हैं.
SBI CBO Recruitment 2022: कौन भर सकेगा फॉर्म
- आयु सीमा: उम्र 30 सितंबर, 2022 तक 21 वर्ष से 30 वर्ष बीच होनी चाहिए.
- योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या इंटीग्रेटेड ड्यूल डिग्री (आईडीडी) सहित केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता. मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट जैसी योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र होंगे.
SBI CBO Recruitment 2022: विस्तृत अधिसूचन की जांच करें
आवेदन शुल्क - सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को 750 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
SBI CBO Recruitment 2022: आवेदन कैसे करें?
- एसबीआई के करियर पेज sbi.co.in/web/careers . पर जाएं
- होमपेज पर, “RECRUITMENT OF CIRCLE BASED OFFICERS” पर क्लिक करें
- “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें
- पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें
- फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें
- फॉर्म जमा करें और भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं