SSC JHT Final Result 2018: आज जारी होंगे रिजल्ट, वेबसाइट पर ऐसे कर पाएंगे चेक

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर और अन्य पदों पर हुई परीक्षाओं का रिजल्ट आज जारी होगा.

SSC JHT Final Result 2018: आज जारी होंगे रिजल्ट, वेबसाइट पर ऐसे कर पाएंगे चेक

SSC Result 2018: उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेवसाइट पर चेक कर सकेंगे.

खास बातें

  • SSC JHT 2018 और अन्य पदों के रिजल्ट आज जारी होंगे.
  • रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर सकेंगे चेक.
  • सिलेक्ट हुए कैंडीडेट्स की फाइनल लिस्ट SSC की ऑफिशियल वेबसाइड पर होगी जारी
नई दिल्ली:

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन  (SSC) आज यानी 20 फरवरी 2020 को जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर  (JHT Exam 2018), जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक एग्जाम 2018 के फाइनल रिजल्ट की घोषणा करेगा. स्टूडेंट्स स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission) की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

बता दें कि स्टाफ सेलेक्शन कमीशन का जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पेपर I का एग्जाम जनवरी 2019 में हुआ था. इसके बाद शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों का पेपर II मई 2019 में हुआ. दूसरे पेपर के लिए करीब 715 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए थे, जिन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था.

डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पिछले साल सितंबर के महीने में की गई थी. अब जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए सिलेक्ट हुए कैंडीडेट्स की फाइनल लिस्ट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइड पर जारी की जाएगी.

SSC JHT 2018 Result ऐसे कर पाएंगे चेक


- सबसे पहले स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

- वेबसाइट के होमपेज पर SSC JHT 2018 Result पर क्लिक करें.

- इसके बाद एक पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी.

- मेरिट लिस्ट में अपना नाम और रोल नंबर देख सकते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर 2018 के लिए शुरुआत में 115 पदों पर भर्ती करने की घोषणा की थी. लेकिन बाद में उन्होंने इसे घटाकर 104 कर दिया था. इसका मुख्य कारण ये था कि प्राध्यापक  पदों पर होने वाली 11 भर्तियों को हटा दिया गया था.