SSC JE Exam: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जूनियर इंजीनियर्स के चयन के लिए 22 मार्च से 25 मार्च तक कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित कर सकता है. परीक्षा के माध्यम से सीमा सड़क संगठन, केंद्रीय जल आयोग, फ़रक्का बैराज परियोजना और अन्य सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और मात्रा सर्वेक्षण और अनुबंध अनुशासन में उम्मीदवारों का चयन किया जाता है.
कंप्यूटर आधारित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा होगी. परीक्षा में जनरल इंटेलीजेंस, रीज़निंग, जनरल अवेयरनेस और जनरल इंजीनियरिंग के प्रश्न शामिल होंगे. परीक्षा में कुल 200 अंक होंगे और उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों में सेट किए जाएंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट दिए जाएंगे.
परीक्षा के पूरा होने के बाद, SSC परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी करेगी. SSC ने कहा,"अभ्यर्थी उत्तर कुंजी की जांच कर सकेंगे और आयोग द्वारा दी गई समय सीमा के भीतर प्रति प्रश्न पर 100 रुपये का भुगतान करके आपत्ति दर्ज कर सकेंगे.
कंप्यूटर-आधारित परीक्षा में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पासिंग मार्क्स 30%, ओबीसी / ईडब्ल्यूएस से संबंधित उम्मीदवारों के लिए 25% और बाकी के लिए 20% है. इसके अलावा एक डिस्क्रिप्टिव पेपर भी होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं