SSC JE 2023 Registration: एसएससी जेई रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज है. कर्मचारी चयन आयोग एसएससी जेई रजिस्ट्रेशन विंडो को आज बंद कर देगा. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल) एग्जामिनेशन 2023 के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने एसएससी जेई के लिए आवेदन कर दिया है और उनसे आवेदन फॉर्म भरने में कोई गलती हो गई है, वे घबराएं नहीं. एसएससी जेई आवेदन फॉर्म में सुधार का मौका भी उम्मीदवारों को देगा. एसएससी जेई एप्लीकेशन करेक्शन विंडो गुरुवार, 17 अगस्त को खोल दी जाएगी. एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 17 से 18 अगस्त तक खुली रहेगी. उम्मीदवार शुक्रवार, 18 अगस्त तक अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे.
SSC 2023: जेई परीक्षा
एसएससी जेई की पेपर 1 परीक्षा अक्टूबर में होगी. इस भर्ती परीक्षा के जरिए जूनियर सिविल इंजीनियर, जूनियर मेकेनिकल इंजीनियर और जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के कुल 1324 पदों को भरा जाएगा. ये भर्तियां भारत सरकार के विभिन्न कार्यालयों या आर्गेनाइजेशन में किया जाएगा.
UP सरकार की नई पहल, UPSC सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए शुरू की 'फ्री-कोचिंग', जानें डिटेल्स
SSC 2023: आवेदन शुल्क
एसएससी जेई 2023 रजिस्ट्रेशन के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और पूर्व सैनिकों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.
एसएससी जेई 2023 के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for SSC JE 2023
सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर मौजूद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
नए वेबपेज SSC JE Recruitment 2023 लिंक पर क्लिक करें.
आवश्यक विवरण दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें.
एक बार हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं