SSC Stenographer Skill Test Result Declared: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड-सी और ग्रेड-डी एग्जाम के स्किल टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा देने वाले उम्मीदवार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि स्टेनोग्राफर ग्रेड-सी (Stenographer Grade C) एग्जाम के स्किल टेस्ट में कुल 4,321 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जबकि स्टेनोग्राफर ग्रेड डी (Stenographer Grade D) स्किल टेस्ट में कुल 5,343 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था.
SSC स्किल टेस्ट का रिजल्ट पहले 6 मार्च को जारी होने वाला था, लेकिन बाद में रिजल्ट की तारीख को आगे बढ़ाकर 17 मार्च कर दिया गया था. लेकिन 17 मार्च को रिजल्ट की तारीख को कुछ कारणों की वजह से दोबारा एक दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया था.
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने नोटिफिकेशन जारी करके बताया था, " स्टेनोग्राफर ग्रेड-सी और ग्रेड-डी की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को ये बताया जाता है कि 17 मार्च को जारी होने वाले स्किल टेस्ट का रिजल्ट अब 18 मार्च का जारी किया जाएगा." नोटिफिकेशन के हिसाब से 18 मार्च को स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने स्टेनोग्राफर ग्रेड-सी और ग्रेड-डी एग्जाम के स्किल टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है. बता दें कि स्किल टेस्ट उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया गया था, जिन्होंने कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट क्लियर किया था.
SSC Stenographer Skill Test Result Direct Link
क्या है स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी एग्जाम
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन विभिन्न विभागों / ऑर्गेनाइजेशन में भर्ती के लिए स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और स्टेनोग्राफर ग्रेड 'डी' की कंप्यूटर-आधारित परीक्षा आयोजित करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं