SSC CPO Admit Card 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीपीओ एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिया है. यह एडमिट कार्ड वेस्टर्न रीजन, सेंट्रल रीजन, नॉर्थ रीजन, मध्य प्रदेश रीजन और नार्थ वेस्टर्न रीजन के लिए जारी किया है. जो उम्मीदवार दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स एग्जाम 2023 (पेपर 1) में शामिल होना चाहत हैं, वे पद और रीजन के हिसाब से ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एसएससी की साइट पर रीजनल वेबसाइट के लिंक दिए गए हैं. एसएससी सीपीओ एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा.
SSC CPO Admit Card 2023: डायरेक्ट लिंक
एसएससी द्वारा दिल्ली पुलिस और CAPF (CRPF, CISF, BSF, ITBP, NSG, SSB, AR) में सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए पेपर 1 का आयोजन 3 से 5 अक्टूबर को किया जाना है. यह परीक्षा सब इंस्पेक्टर के कुल 1876 पदों को भरने के लिए है. एसएससी सीपीओ परीक्षा ऑनलाइन मोड यानी सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिन्हें सॉल्व करने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय मिलेगा.
एसएससी सीपीओ एडमिट कार्ड 2023 कैसे डाउनलोड करें | How to Download SSC CPO Admit Card 2023
सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर एसएससी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद जिस रीजन के लिए अप्लाई किया है, उसके लिंक पर क्लिक करें.
रीजन वेबसाइट पर एसएससी सीपीओ एडमिट 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
अब रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
ऐसा करने पर एसएससी सीपीओ एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल कर रख लें.
बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने TRE-PRT अभ्यर्थियों को चेताया, कहा दस्तावेजों के हेरफेर से बचें
पेपर 2 की परीक्षा दिसंबर में
एसएससी पेपर 1 में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को पेपर की परीक्षा देनी होगी. पेपर 2 की परीक्षा 22 दिसंबर को होगी. इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को दिल्ली पुलिस, CAPF SI के तहत आने वाले पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं