India Post Recruitment 2023: भारतीय डाक ने भर्ती निकाली है. इंडिया पोस्ट ने मोटर व्हीकल मेकेनिक पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. ये भर्तियां एमएमएस भोपाल और एमएमएस इंदौर डिवीजन के लिए है. इंडिया पोस्ट रिक्रूटमेंट 2023 की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को 19900 रुपये से 63200 रुपये का मासिक वेतन दिया जाएगा. Coal India Recruitment: कोल इंडिया ने निकाली बंपर वैकेंसी, मैनेजमेंट ट्रेनी के 560 पद, योग्यता समेत अन्य डिटेल
India Post Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
नोटिफिकेशन के अनुसार इंडिया पोस्ट भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता स्कूल शिक्षा बोर्ड से 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही उसके पास तकनीकी संस्थान से संबंधित ट्रेड में प्रमाणपत्र होना चाहिए. संबंधित ट्रेड में एक साल का अनुभव होने के साथ उम्मीदवार के पास भारी वाहन चलाने का वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
India Post Recruitment 2023: उम्र सीमा
भारतीय डाक विभाग की इस नौकरी के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी.
UPSC ESE 2024: यूपीएससी ईएसई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, 167 वैकेंसी, 30 साल वाले कर सकेंगे आवेदन
India Post Recruitment 2023: मासिक वेतन
चयनित उम्मीदवारों को 7वें सीपीसी के अनुसार वेतन मैट्रिक्स में लेवल -2 पर 19900 रुपये से 63200 रुपये का मासिक वेतन दिया जाएगा.
India Post Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को कॉल लेटर प्राप्त होने के बाद आईपीओ या यूसीआर रसीद के रूप में परीक्षा शुल्क के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा. एससी/एसटी और महिला उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं