SSC CGL 2018 Result: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) CGL 2018 परीक्षा का परिणा 4 अक्टूबर को जारी करेगा. हालांकि, एसएससी (SSC) ने कहा है कि ये रिजल्ट जारी होने की टेंटेटिव तारीख है. बता दें कि SSC CGL 2018 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने में हो रही देरी के चलते सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं और इसके खिलाफ कैंपेन चला रहे हैं. उम्मीदवारों के इस कैंपेन #SSCdeclareCGLResults में कई राजनीतिक पार्टी और नेता इस अभियान में हिस्सा लेकर उम्मीदवारों को सपोर्ट कर रहे हैं.
इस परीक्षा के माध्यम से एसएससी (SSC) विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में हजारों पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा.
कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) पदों पर चयन तीन क्रमिक परीक्षाओं के माध्यम से होता है. टियर 1, टियर 2 और टियर 3. प्रत्येक स्तर पर उम्मीदवारों का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है और उन्हें अगले स्तर के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है.
SSC CGL 2018 टियर 3 एग्जाम 29 दिसंबर 2019 में आयोजित किया गया था. इस परीक्षा के लिए 50,000 से अधिक उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था.
बता दें कि इसके अलावा एसएससी (SSC) ने दूसरे एग्जाम की डिटेल भी जारी की है. एसएससी ने जानकारी दी है कि जूनियर इंजीनियर पेपर 2 एग्जाम का रिजल्ट 21 सितंबर को जारी किया जाएगा. इस एग्जाम की घोषणा भी साल 2018 में की गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं