विज्ञापन

SSB ओडिशा जूनियर असिस्टेंट आंसर-की 2024 जारी, ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका 21 जून तक 

एसएसबी ओडिशा जूनियर असिस्टेंट आंसर-की को उम्मीदवार चैलेंज भी कर सकते हैं. आंसर-की को 21 जून शाम 5 बजे तक चैलेंज किया जा सकता है. आपत्तियां राज्य चयन बोर्ड की ई-मेल आईडी ssbdeptofhe@gmail.com पर भेजना होगा.

SSB ओडिशा जूनियर असिस्टेंट आंसर-की 2024 जारी, ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका 21 जून तक 
SSB ओडिशा जूनियर असिस्टेंट आंसर-की 2024 जारी
नई दिल्ली:

SSB Odisha Junior Assistant answer key 2024: ओडिशा राज्य चयन बोर्ड (SSB) ने ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज सीएचएसई, डिशा और बीएसई, ओडिशा में जूनियर असिस्टेंट के पद के लिए आंसर-की जारी की है. जिन उम्मीदवारों ने एसएसबी ओडिशा जूनियर असिस्टेंट की परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट ssbodisha.ac.in से आंसर-की की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं. एसएसबी ओडिशा जूनियर असिस्टेंट आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा.

UPSC कंबाइंड जियो साइंटिस्ट मेंस परीक्षा, 22-23 जून को, Guidelines जारी, इन चीजों को ले जाने से बचें

एसएसबी ओडिशा जूनियर असिस्टेंट आंसर-की को उम्मीदवार चैलेंज भी कर सकते हैं. आंसर-की को 21 जून शाम 5 बजे तक चैलेंज किया जा सकता है. आपत्तियां राज्य चयन बोर्ड की ई-मेल आईडी ssbdeptofhe@gmail.com पर भेजना होगा. ओडिशा राज्य चयन बोर्ड फिजिकल रूप से कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं करेगा.

UPSC CSE Prelims 2024: कुल 400 अंक की होती है सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा,  CSAT पेपर के लिए 33% चाहिए

ओडिशा राज्य चयन बोर्ड, ओडिशा जूनियर असिस्टेंट की भर्ती लिखित परीक्षा और कंप्यूटर स्किल टेस्ट के आधार पर करेगा. बोर्ड इस भर्ती परीक्षा के जरिए राज्य में जूनियर असिस्टेंट के 108 रिक्त पदों को भरेगा.

एसएसबी जूनियर असिस्टेंट आंसर-की 2024 कैसे डाउनलोड करें | How to download SSB Junior Assistant answer key 2024

  • जूनियर असिस्टेंट आंसर-की 2024 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssbodisha.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, जूनियर असिस्टेंट आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने पर आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देगी.

  • अब आंसर-की जांच करें और डाउनलोड करें.

  • अंत में इसका मिलना अपने आंसर से करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

Railway Bharti 2024: पूर्वोत्तर रेलवे ने 10वीं पास युवाओं के लिए निकाली बंपर भर्ती, एक हजार से ज्यादा पद, बिना परीक्षा होगा चयन 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
SBI SCO पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 1 अक्तूबर तक अप्लाई करें 
SSB ओडिशा जूनियर असिस्टेंट आंसर-की 2024 जारी, ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका 21 जून तक 
BHU Recruitment 2024: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी शिक्षक भर्ती, पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी टीचर के 48 पद
Next Article
BHU Recruitment 2024: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी शिक्षक भर्ती, पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी टीचर के 48 पद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com