विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2024

Railway Bharti 2024: पूर्वोत्तर रेलवे ने 10वीं पास युवाओं के लिए निकाली बंपर भर्ती, एक हजार से ज्यादा पद, बिना परीक्षा होगा चयन 

NER Recruitment 2024: पूर्वोत्तर रेलवे ने अपरेंटिस के एक हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के होगा. 

Railway Bharti 2024: पूर्वोत्तर रेलवे ने 10वीं पास युवाओं के लिए निकाली बंपर भर्ती, एक हजार से ज्यादा पद, बिना परीक्षा होगा चयन 
Railway Bharti 2024: पूर्वोत्तर रेलवे ने 10वीं पास युवाओं के लिए निकाली बंपर भर्ती
नई दिल्ली:

North Eastern Railway Recruitment 2024: दसवीं की परीक्षा पास की है और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है. पूर्वोत्तर रेलवे ने हाल ही में अपरेंटिस के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. पूर्वोत्तर रेलवे ने अपरेंटिस के 1,104 पदों पर रिक्तियां निकाली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. पूर्वोत्तर रेलवे अप्रेंटिस आवेदन फॉर्म 11 जुलाई 2024 तक भरे जाएंगे. 

UPSC CSE Prelims 2024: कुल 400 अंक की होती है सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा,  CSAT पेपर के लिए 33% चाहिए

North Eastern Railway Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण

  • मेकेनिकल वर्कशॉप गोरखपुर 411

  • सिग्नल वर्कशॉप गोरखपुर कैंट 63

  • ब्रिज वर्कशॉप गोरखपुर कैंट 35

  • मेकेनिकल वर्कशॉप इज्जतनगर 151

  • डीजल शेड इज्जतनगर 60

  • कैरिज एंड वैगन इज्जतनगर 64

  • कैरिज एंड वैगन लखनऊ जंक्शन 155

  • डीजल शेड गोंडा 23

  • कैरिज एंड वैगन वाराणसी 75

DSSSB परीक्षा का शेड्यूल जारी, पिछले साल की भर्ती, वार्डर, स्पीच थेरेपिस्ट के 863 पद

North Eastern Railway Recruitment 2024: जरूरी योग्यता 

मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट प्राप्त हो. 

North Eastern Railway Recruitment 2024: उम्र सीमा

अपरेंटिस भर्ती के लिए 12 जून 2024 को 15 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट मिलेगी. 

Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान 

North Eastern Railway Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया  

उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर किया जाएगा, जो 10वीं (कम से कम 50% कुल अंक के साथ) और आईटीआई परीक्षा दोनों में प्राप्त अंकों के प्रतिशत का औसत निकालकर संकलित किया जाएगा और प्रत्येक को समान महत्व दिया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com